पूनम केशरवानी हत्याकांड : केशरवानी समाज ने किया पुलिस और विधायक का सम्मान
सागर। केषरवानी समाज द्धारा पूनम केषरवानी हत्याकांड के आरोपी रोहित राजपूत को दूसरे राज्य उत्तरप्रदेष के मेरठ से पकड़ने पर केषरवानी समाज द्धारा नगर विधायक शैलेन्द्र जैन का समाज की बेटी की हत्या के बाद पूरा सहयोग करने आर्थिक मदद के लिये उनका सम्मान किया गया।
साथ ही पुलिस प्रशासन में एस पी अतुल सिंह, एड. एस पी विक्रम सिंह कुषवाहा, सी एस पी रविन्द्र मिश्रा, टी आई नवल आर्य, टी आई सतीष सिंह का सम्मान केषरवानी समाज के द्धारा साल श्री फल और फूल माला अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस मौके पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा केषरवानी समाज पर यह संकट आया था इस संकट की घड़ी में शासन प्रषासन सब साथ खड़े रहें और आरोपी की गिरफतारी संभव हो सकी।
एस पी अतुल सिंह ने कहा पूनम हत्या कांड में केषरवानी समाज का पूरा सहयोग रहा केषरवानी समाज ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया और पुलिस प्रसासन का पूरा सहयोग किया।
केषरवानी तरूण सभा के संरक्षक एवं सेवा ही संगठन अभियान 2 भाजपा सागर के प्रभारी शैलेष केषरवानी ने कहा इस साहसी कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। पुलिसकर्मी अपने साहसी कार्य की बदौलत अन्यों लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए एक संवेदनशील सरकार है। केशरवानी समाज की बिटिया को जल्द न्याय मिले इसके लिए पुलिस प्रशासन आरोपी को दूसरे राज्य से पकड़ कर ले आई है। इस प्रकार की कार्यवाही से आरोपियों में डर बना रहेंगा जिससे अपराध पर अंकुष लगेगा। उन्होने पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एवं उनकी पूरी टीम को केसरवानी समाज की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन राजकमल केषरवानी ने किया एवं आभार प्रहलाद केषरवानी एवं विकास केषरवानी ने माना।
इस अवसर पर अखिलेश मोनी केषरवानी, डाॅ. रविन्द्र केषरवानी, गोलू, ऋषि, राम, राजेष, विनय, विष्वास, आदित्य, अत्तू, मयंक, देवांषु, इंदर, अज्जू, संदीप मद्दू, अमित टिंकू केषरवानी, ध्रुव केषरवानी, राजा, पप्पू, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें