महिला पुलिस थाना परिसर में विधायक निधि से शेड निर्माण का शिलान्यास
सागर।महिला पुलिस थाना परिसर में विधायक निधि से ₹9 लाख 50 हजार की लागत से विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा शेड निर्माण नाली निर्माण एवं आगंतुकों के बैठने हेतु वेंचो का निर्माण कराया जा रहा है इसके साथ ही पेयजल एवं शौचालय का निर्माण भी इस परिसर में कराया जा रहा है उक्त कार्यों का शिलान्यास विधायक शैलेंद्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ,
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की हमारा सौभाग्य है कि ऐसे संवेदनशील जनप्रतिनिधि हमें प्राप्त हुए हैं जो हमारी भावनाओं को हमारे कार्य की सराहना करते हैं हमने मात्र एक बार इस निर्माण के लिए विधायक जी का ध्यानाकर्षण कराया था कि महिला पुलिस थाने में परामर्श के लिए परिवार आते हैं उनके बैठने के लिए एक छोटा सा स्थान बन जाए परंतु मेरी छोटी सी परिकल्पना को विधायक जी ने वृहद रूप दे दिया है और लगभग ₹10 लाख रुपए की लागत से शेड पेयजल एवं शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है इससे गर्मी के मौसम में आने वाले आगंतुकों के लिए सुविधाएं प्राप्त होगी।
कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस लाइन हमारा परिवार है और इस कोरोना काल में इतनी महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका पुलिस ने निभाई है हम सभी उनके कार्य को लेकर उन्हें सलाम करते हैं और माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक छोटा सा कार्य मुझे सौंपा गया था बहुत जल्द हम इसे करके आप को सौंपेंगे इसके साथ ही हम पुलिस लाइन परिसर में ही स्थित पार्क का निर्माण भी कर रहे हैं हम बहुत जल्द 12 लाख रुपए की लागत से पुलिस लाइन परिसर में स्मार्ट आंगनवाड़ी का निर्माण भी करेंगे ताकि यहां के बच्चों को सुविधा प्राप्त हो सके कार्यक्रम को पूर्व पार्षद हर्षवर्धन चौबे मैं भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक चौहान ने किया एवं आभार महिला थाना प्रभारी रीता सिंह ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष डॉ प्रदीप पाठक, मकरोनिया सीएसपी प्रिया सिंह ,सुषमा यादव, विकास शर्मा ,वैभव यादव,रितेश पांडे,सुरेश जाट, तेज पुरी गोस्वामी, सिविल लाइन थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें