Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सैकड़ो कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर, साईकिल रख कर जताया आक्रोश भाजपा सरकार में भृस्टाचारियों का बोलवाला : सुरेन्द्र चौधरी

सैकड़ो कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर, साईकिल रख कर जताया आक्रोश

भाजपा सरकार में भृस्टाचारियों का बोलवाला : सुरेन्द्र चौधरी 

सागर । भाजपा सरकार में की जा रही अघोषित बिजली कटौती,भारी भरकम बिजली बिल, डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई सहित ग्राम परसोरिया, अमोदा, सानोधा, डूंगासरा, पड़रिया, भौहारी, चाँदवर, लिधौरा हाट, घुरेटा सहित आसपास के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने परसोरिया बस स्टैण्ड के समीप मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गैस सिलेंडर और साईकिल रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी को सौंपा।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते  हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है। आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। भृस्टाचारियो का बोलवाला हैं। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों, आमजनो, युवाओं और नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


 धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह,शेख समद, अभिजीत सिंह,कृष्ण पाल सिंह, रामसेवक अहिरवार, अफजल खान, खिलान सिंह, रघु बंसल,साहब अली आदि ने सम्बोधित किया। धरना प्रदर्शन का संचालन अशरफ खान ने किया अन्त में आभार राजा बुन्देला ने माना। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप वीरेन्द्र गौतम, देवेन्द्र कुर्मी,मुन्ना विश्वकर्मा, अनिल कुर्मी, नीलेश दुबे,मुकेश हजारी,छतर सिंह, निर्वाण सिंह, राजा बुन्देला,अजीत सिंह,रवि पटेल, यासीन खान, एम.आई खान, संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, जब्बार भाई,नन्नू बंसल, शेख जावेद कलु, मोहन अहिरवार, देवेन्द्र अहिरवार, राजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, भीकम प्रसाद, हरि सिंह, कमल सिंह, तरबर बाबा,शेख शकूर, शमशेर खान, लक्ष्मण प्रसाद,फारुख अली, सीताराम, धनीराम, न्याज अहमद,परसोत्तम रजक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com