Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़


श्रीमद भागवत कथा का आयोजन,भक्तो की उमड़ी भीड़

सागर।बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल और उनके परिवार जनों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 22 सितम्बर से 28 सितम्बर  2021 तक किया जा रहा है। कथा व्यास पं. श्री जुगल शास्त्री जी मथुरा धाम, यूपी के मुखारविंद से कथा का वाचन हो रहा है। कथा का श्रवण करने श्रद्धालुयों की भीड़ उमड़ी है। 


डालचंद पटेल ने बताया कि  कथा का समय-दोप.2 बजे से शाम 5 बजे तक है। कथा समापन दिनांक 28 सितम्बर 2021 मंगलवार को और  हवन पूजन-दिनांक 29 सितम्बर 2021 बुधवार को प्रसादी वितरण एवं भण्डारा.2 बजे से शुरू होगा।कथा स्थल निज- निवास वेदांती मंदिर रोड, पंतनगर वार्ड सागर है। 


श्री मद भागवद कथा के मुख्य यजमान श्रीमति रचना श्री ,रामेश्वर लम्बरदार , आयोजक-श्रीमति पार्वती-स्व.श्रीवाबूलाल लम्बरदार, श्रीमति गोमती-स्व.श्री निरंजन  श्रीमति ललिता-श्री डालचंद कुशवाहा  (मन्नूलम्बरदार) पूर्व उपाध्यक्ष बी.डी.ऐ.राज्यमंत्री दर्जा  है।  सुरेन्द्रजीत, मनोज, नरेन्द्र (एडवोकेट), प्रताप, नीलेश.शुभ, राम, मनीष (विट्ट) सहित सभी परिवारजन है।  उन्होंने सभी भक्तजनों से  सपरिवार , इष्ट मित्रों एवं प्रभुचरण अनुरागी भक्तों सहपरिवार सहित पधारकर धर्मलाभ  लेने की अपील की है। 






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive