Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति से मिलने घण्टो किया इंतजार

डॉ गौर विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति से मिलने घण्टो किया इंतजार


सागर । डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राये  कल सुबह कुलपति को बधाई देने पहुचे थे, कुलपति कार्यालय जहाँ उनके सेक्रेटरी प्रवीण राठौर ने छात्रों से इंतज़ार करने को करने को कहा, इसके बाद सभी छात्र छात्राओं सहित विश्वविद्यालय प्रतीक्षालाया में, इंतजार करते करते, इसके  शाम को इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, और डिप्टी रजिस्ट्रार को लगी, इसके विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और छात्रों से मिलने को कहा, उसके बाद सभी छात्र छात्रओ ने कुलपति से मिलने से मना कर दिया और  आक्रोषित छात्र प्रतिनिधि शुभांक चाचोदिया ने कुलपति कार्यालय के सामने फूल गुलदस्ते रखकर बपिस लौट और आगामी दिनों, सभी छात्रों ने मिलकर  विश्वविद्यालय के अधिकारियो के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 
दरअसल छात्र छात्राये कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय को चरण बध्य तरीके से खुलने की मांग करने वाले थे।जो अब प्रदर्शन के रूप में छात्र कुलपति के सामने रखेंगे | इस दौरान उपस्थित छात्रों में शुभांक चाचोदिया , भावना तिवारी, आयुसी बजाज,पुष्पराज पटेल,  अमित सोनी, राहुल कुर्मी, उत्कर्ष चौबे,अंकुर विश्वकर्मा, गजेंद्र राजपूत,नीरज दुबे, सत्यार्थ तिवारी दीपक नामदेव शामिल थे। 
Share:

1 comments:

Archive