Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवरी नगरपालिका कोविड टीकाकरण के फर्स्ट डोज़ शत प्रतिशत हुआ


देवरी नगरपालिका कोविड टीकाकरण के फर्स्ट डोज़ शत प्रतिशत हुआ


सागर ।  मध्यप्रदेश शासन निर्देश पर 30 सितंबर के पूर्व सौ प्रतिशत लगाने का महा अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके परिपेक्ष में कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में 20 सितंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए और विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई ,जिसके तहत आज देवरी नगर पालिका सागर जिले में देवरी नगर पालिका आज शत प्रतिशत प्रथम डोज लगाने वालों का वैक्सीनेशन किया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर नगरपालिका परिषद देवरी  नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर के अंतर्गत ( नगरपालिका मतदाता सूची ) मे दर्ज 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 18168 व्यक्तियो मे से 17364 व्यक्तियो का प्रथम डोज का वेक्सीनेशन ( वार्ड प्रभारियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र के आधार पर ) किया जा चुका है ।
एसडीएम श्री अमन मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक को शेष व्यक्तियो मे मृत , विवाहित , नगर के बाहर एवं बीमार व्यक्तियो की संख्या 804 शामिल है ।
इस प्रकार सागर जिले में प्रथम नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर का शतप्रतिशत प्रथम डोज का वेक्सीनेशन किया जा चुका है ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने देवरी नगर पालिका के समस्त नागरिकों एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अनु विभागीय अधिकारियों विकासखंड मेडिकल अधिकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और समस्त जिले वासियों से आह्वान किया है कि इसी प्रकार जिले में प्रथम डोज वालों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन  के लिए जागरुकता अभियान चलाये। देवरी नगर पालिका में प्रथम डोज लगाने वालों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 
      
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive