Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गढ़पहरा धामोनी मार्ग हुआ चालू, पहाड़ी खिसकने से मार्ग हुआ था अवरुद्ध

 


गढ़पहरा- धामोनी मार्ग हुआ चालू, पहाड़ी खिसकने से मार्ग हुआ था अवरुद्ध



सागर। गढ़पहरा से धामोनी जाने वाले सड़क मार्ग पर गत रात्रि तेज बारिश होने के कारण  भोजपुरा पहाड़ी धसकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था ।कलेक्टर से दीपक आर्य को सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया । पहाड़ी धसकने से किसी तरह की जनधन हानि नही थी। बड़ा हादसा टल गया। 


कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर एमपी एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गढ़पहरा धामोनी मार्ग जोकि पहाड़ी दसकने से अवरुद्ध हो गया था उसको साफ करा कर आवागमन हेतु चालू कराया गया। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive