पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली रैली


पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली रैली


सागर। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन दिया। आज  आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ के नारे के साथ  बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा एवं अनेक राजनैतिक व गैर राजनीतिक संस्थाओं के बुन्देली योद्धा सागर बस स्टैंड स्टैंड से झंडा, बैनर एवं लाऊड स्पीकर लेकर बड़ी संख्या में मोटर साईकलो से मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व मे डॉ विवेक तिवारी, पियर्स रंजन सिंह, जीसान खान, अक्षय हजारी, मनीष वोहर, कृपाल सिंह के साथ निकले और  कचहरी पहुंचे । जहाँ सागर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे के साथ अजय शुक्ला, अमित भट्ट, अमित श्रीवास्तव,  हर्ष वर्धन, सुरेन्द्र राठौर आदि अधिवक्ताओं ने रैली का स्वागत किया। स्वागतोपरांत बड़ी संख्या में मोटर साईकल रैली के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे।
 कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ एवं एक ही सपना एक ही काज, बुन्देलखंड राज्य, बुन्देलखंड राज्य के नारे लगा कर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य बनवाना  चाहता है।
 गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 7 साल 4 माह हो चुके है।
   उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन,  हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था।इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहि   बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने के वादे के 7 साल 4 माह पूरे हो गए है परंतु अभी तक केंद्र सरकार में राज्य निर्माण की कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है जिससे बुंदेलियो में आक्रोश व्याप्त है। 
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री जी देश में आपकी छवि बनती जा रही है कि आप वादा करके मुकर जाते है। आपसे आग्रह है कि अपनी छवि को निखारिये जो वादा हम बुंदेलियो से किया है उसे पूरा करवाइए
   सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों का कह ना है कि बिना राज्य बने अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र का विकास संभव नही है।  ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से  गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष : डा.विवेक तिवारी, रघुराज शर्मा,  यश यादव, लखन यादव, कुँवर बहादुर आदिम, अनिल कश्यप, हनीफ खान, सूरज यादव, सुन्दर ग्वाला, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, डी. के.सिंह,  रुस्तम खान,  धर्मेंद्र अहिरवार, भीम आर्मी, कपिल, सी. पी अहिरवार, बंधु यादव, हुकुम यादव, सूफी मु. शकील मकरानी आदि बड़ी संख्या में बुन्देली योद्धा शामिल रहे।
   
                   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive