Editor: Vinod Arya | 94244 37885

उप संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलो का निरीक्षण, मिली खामियां

उप संचालक लोक शिक्षण ने किया  स्कूलो का निरीक्षण, मिली खामियां

सागर । सागर सभाग सागर उप संचालक प्राचीश जैन , सी जे फिलिप द्वारा आज दिनांक 20/09/21 को किया गया । प्राथमिक शाला न्यू शास्त्री वार्ड सागर में भारी अव्यवस्थाए मिली । शाला परिसर के चारो ओर गदंगी पायी गई छात्र उपस्थिति अत्यन्त कम पायी गई द्य आज से प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई शुरू हुई हैं, परन्तु शाला में किसी प्रकार की व्वस्थाए नही पायी गई हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत शाला में अध्ययन नहीं कराया जा रहा है। कोविङ गाईड लाईन का पालन नहीं हो रहा हैं।  शास हाई स्कूल में विधिवत अध्ययापन कार्य हो रहा था प्राचार्य श्रीमति आरती चौरसिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया । शास माध्यमिक शाला हमारा घर हमारा विद्यालय के अनुसार अध्ययन नही हो रहा। परीक्षा की तैयारिया भी स्कूलों में नहीं हो रही हैं । सभी संबंधितो के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी । 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive