विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक प्रदीप लारिया
सागर। सागर संसदीय क्षेत्र के नरयावली विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में सागर सांसद राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक इंजीनियर लारिया ने 12.85 लाख रू.लागत के लोकार्पण एवं 23.34 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया ।
ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में माध्यमिक शाला की बाउंड्री वाल निर्माण 7.06 लाख रू., खेल मैदान लागत 3.94 लाख, सीसी फर्श निर्माण बेर मंदिर के पास 3.14 लाख रू., चार पुलिया निर्माण 1.50 लाख रू., निर्मल नीर कूप निर्माण अनु.बस्ती 4.70 लाख, चबूतरा निर्माण दूल्हा देव 1.00 लाख रू एवं टंकी निर्माण कार्य टीलाखेड़ी 2.00 लाख का भूमिपूजन कर ग्राम पंचायत पामाखेड़ी भवन 12.85 लाख से निर्मित का लोकार्पण संपन्न किया ।
कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के लगभग 35 शिक्षकों का एवं संस्था के 35 मेधावी विद्यार्थियों का प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भविष्य की आवश्यकताओं के लिये प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया ।
गरिमामयी कार्यक्रम अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक इंजीनियर श्री प्रदीप लारिया सहित अतिथि श्री अनिल तिवारी कुलपति एसव्हीएन सागर, श्रीमती तृप्ति सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप नायक, श्री बलवंत ठाकुर, छोटे लाल अहिरवार सरपंच, उपसरपंच राजाराम राव, सुनील तिवारी, राजेंद्र तिवारी, राजेंद्र दुबे, अजय तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, पवन नायक सचिव, राजाराम शर्मा, उमेश श्रीवास्तव एवं प्राचार्य पामाखेड़ी रंजना झा,शिक्षक बीएस राजपूत प्रधानाध्यापक, अशोक विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें