भजन प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने दी मनमोहन प्रस्तुति,विजेताओं को मिले पुरस्कार


भजन प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने दी मनमोहन प्रस्तुति,विजेताओं को मिले पुरस्कार

★ एश्वर्या दुबे प्रथम, श्रेया शुक्ला द्वितीय, ओम बोहरे तृतीय स्थान पर रहे

सागर। लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया एवं सोहम नारी चेतना समिति सागर के संयुक्त तत्वाधान में भजन प्रतियोगिता का आयोजन सागर विधायक शैलेन्द्र जैन के निवास पर किया गया। प्रतियोगिता में 11 से 16 वर्ष की आयु के 45 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि शिवरतन यादव तथा निर्णायक मंडल में अर्पित तिवारी, श्रीमति जयश्री लुखे, श्रीमति स्वाति हल्वे उपस्थित रही। प्रथम पुज्य भगवान श्री गणेश जी एवं माँ सरस्वती जी की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत की गई। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रस्तुति हेतु 2 मिनिट का समय निर्धारित किया गया था, जिसमें बच्चों ने बारी-बारी से विभिन्न प्रकार के भजनों की मनमोहन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. एश्वर्या दुबे, द्वितीय स्थान पर कु. श्रेया शुक्ला एवं ओम बोहरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया साथ ही शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। 
कार्यक्रम का संचालन मेघा दुबे ने किया एवं आभार शोभना जैन ने व्यक्त किया कार्यक्रम की आयोजक एवं लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, हमारे आज के बच्चें प्रतिभाओं के धनी है, जिनकी प्रतिभा को और निखारने के लिये हमारी जिम्मेंदारी है कि हम उन्हें उचित साधन एवं मंच उपलब्ध कराये। ताकि भविष्य में वह बड़े मंचों पर पहुँचकर अपने माता-पिता व समाज का नाम रोशन कर सके। इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रकार के आयोजन आगे भी आयोजित किये जाते रहेगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि, इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से हमारे बच्चों की प्रतिभा निखरेगी एवं उनका मनोबल बढेगा साथ ही उनमें धार्मिक संस्कृति का रोपण भी होगा। आज के युग में आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को अपने धर्म, संस्कृति एवं संस्कारों से परिपूर्ण बनायें। आज इन बच्चों की प्रस्तुति देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभना जैन, प्रतिभा चौबे, सुरभि तिवारी, निशा सिंधे, सुषमा यादव, संध्या भार्गव, अनीता अहिरवार, सविता साहू, प्रर्मिला मौर्य, याकृति जड़िया, किरण सैनी, कल्पना पटैल, शारदा कोरी, रेखा सोनी, मनोरमा उपाध्याय, रूबी पटैल, जशोदा बाई, कमला यादव, छाया केशरवानी एवं मंजू केशरवानी उपस्थित रही। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive