Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नए निर्माण कार्यों सहित पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण काराएंगे :कलेक्टर ★ नवागत कलेक्टर श्री आर्य ने संभाला कार्यभार



नए निर्माण कार्यों सहित पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण काराएंगे :कलेक्टर
★ नवागत कलेक्टर श्री आर्य ने संभाला कार्यभार

सागर  । नए निर्माण कार्यों के साथ पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण किया जाएगा साथ ही शासन की समस्त योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ प्रदान करना मेरी प्राथमिकता है। उक्त विचार नवागत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण करते समय व्यक्त किए। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, जिले में चल रहे समस्त निर्माण कार्यों एवं नए निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण कराया जाएगा जिससे सागर वासी स्मार्ट सिटी का अनुभव कर सकें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि, शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी तीव्र गति से पूर्ण कराया जाएगा ।

सन 1984 में ग्वालियर में जन्मे कलेक्टर श्री दीपक आर्य 2012 के आईएस अधिकारी है। इसके पूर्व वे बालाघाट कलेक्टर के पद पर कार्य कर चुके हैं।


 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive