कांग्रेस ने भाजपा की किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला जन आक्रोश मार्च
★भाजपा की ईंट का जबाब पत्थर से देंगे: सुरेन्द्र चौधरी ,पूर्व मंत्री
सागर । भाजपा सरकार में की जा रही अघोषित बिजली कटौती,भारी भरकम बिजली बिल, डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि तथा आसमान छू रही मंहगाई सहित किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं के साथ साथ दमोह भोपाल राजरानी एक्सप्रेस, सटल पैसेंजर चालू कराने तथा विंध्याचल एक्सप्रेस का नरयावली में स्टापेज की माँग को लेकर ब्लॉक / मण्डलम कांग्रेस कमेटी नरयावली के तत्वाधान में सैकड़ो कांग्रेसियों ने नरयावली विस. मुख्यालय पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते हुए विशाल जन आक्रोश मार्च निकालकर विभिन्न मांगो का ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी को सौंपा। आक्रोश मार्च के पूर्व सैकड़ों कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाकर किसानों एवं आमजनों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल देकर जबरिया वसूली की जा रही है। किसान अपनी उपज को लेकर परेशान है। आमजनों पर जहां कोरोना काल में रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। युवा नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। भाजपा सरकार में लगातार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि होने के साथ-साथ महंगाई आसमान छू रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगी और किसानों,आमजनो, युवाओं और नरयावली वासियों की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ते हुए भाजपा सरकार की हर एक ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
ये रहे शामिल
जन अक्रोश कार्यक्रम को मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष शिवपाल यादव, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र सिंह रोहण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश तिवारी, प्रदेश सचिव राकेश राय, जिला काँग्रेस के महामंत्री मुन्ना विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,धर्मेन्द्र यादव, दिलीप रावत, आनंद सोनी आदि ने संबोधित कर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाधर कटारे, सिकन्दर तिवारी, मोहन बाबू, गुड्डा ठाकुर, राजकिशोर यादव, संतोष राय, दिलीप रजक, मंगल पटेल, सुभाष यादव,संतोष अहिरवार,पीतम मारा, अब्बास खान,एम.आई. खान,सुभम साहू,मुकेश खटीक, धन सिंह अहिरवार नरयावली, सन्दीप चौधरी, अजय अहिरवार मारा, देवेन्द्र सिंह, मुलाम सिंह, खेमचंद, संतोष साहू, भूपेंद्र ठाकुर, दीपेंद्र ठाकुर, दुर्गेश कुशवाहा,सुरेश पटेल, नरेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें