पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने का हुआ शुभारंभ

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने का हुआ शुभारंभ

सागर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आमजन को निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान किये जाने के संबंध में विधिक सेवा की जानकारी से संबंधित सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड का आज ऑनलाईन माध्यम से शुभारंभ किया गया।
जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री डी.एन. मिश्र एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा सहित अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, पैरालीगल वालेंटियर्स और पैनल लायर्स के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से भाग लिया गया। तत्पश्चात न्यायाधीशगण, वरिष्ठ प्रवर अधीक्षक मुख्य डाकघर श्री ए.के. जैन, उपडाकघर के पोस्ट मास्टर, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण व मीडियाकर्मी की उपस्थिति में जिला न्यायालय के समीप स्थित उपडाकघर में निःशुल्क विधिक योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक डिस्प्ले आमजन को जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु स्थापित किये गये।
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय स्तर पर 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम संबंधी रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा के द्वारा अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, उपायुक्त नगर निगम श्री डॉ0 प्रणय कमल खरे, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय खरे, सहित श्रम विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उक्त कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई।
क्रमांक 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive