Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छत्तरपुर का सहायता केंद्र सागर में स्थापित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू

महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छत्तरपुर का सहायता केंद्र सागर में स्थापित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरू
 ★ उच्च शिक्षा मंत्री के 24 सितंबर को सागर प्रवास के देंगे ज्ञापन

सागर। सागर जिले की 18 शासकीय 2 अनुदान प्रदान प्राप्त एवं 54 निजी महाविद्यालयों की संबद्धता 
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से होने के कारण इन महाविधलयों बड़ी संख्या मे
अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नित प्रतिदिन छोटे बड़े विभागीय कार्यों हेतु छतरपुर के चक्कर लगाना पड़ता जिस कारण उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है  छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए विधायक प्रतिनिधि प्रासुक जैन  के नेतृत्व में शासकीय कन्या महाविद्यालय मैं हस्ताक्षर अभियान चलाया । जिसमे अध्यनरत छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हस्ताक्षर कर संभागीय मुख्यालय सागर में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय का सहायता केंद्र स्थापित किये जाने की मांग की । ताकी विद्यार्थियों हेतु माइग्रेशन, डुप्लीकेट अंकसूची, नामांकन एवं रोल नम्बर, प्रवेश पत्र परीक्षा फीस इत्यादि सुविधाओं का समावेश हो जिससे विद्यार्थियों को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके।  साथ ही प्रासुक जैन ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के सागर प्रवास के दौरान विधायक  शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में सहायता केंद्र की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा सौंपेंगे।कार्यक्रम में श्रीकांत जैन रामेश्वर यादव  नीलेश जैन शुभम नामदेव नितिन सोनी अर्जुन सूर्यवंशी विवेक सोदिया राहुल नामदेव  वैभव यादव उपस्थित रहे।न
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive