राहुल यादव हत्याकांड के आरोपी के कब्जे वाली शासकीय भूमि को कराया मुक्त प्रशासन ने
★ शासकीय भूमि पर बनी दो दुकाने और निर्माणाधीन मकान हुए जमींदोजसागर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप मध्य प्रदेश को अपराध मुक्त करने एवं अवैध निर्माणों को जमींदोज करने के निर्देशों के तहत सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई। कार्यवाही में अभियुक्त दीपक पिता विष्णु शर्मा निवासी सेमरा लहरिया द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया। यहां बता दे कि इन पर राहुल यादव नामक युवक को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेमरा लहरिया निवासी दीपक शर्मा द्वारा शासकीय भूमि पर निर्मित दो बड़ी दुकान एवं निर्माणाधीन मकान को जमींदोज किया गया । तहसीलदार श्री सतीश वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सर्वप्रथम पंचायत सेमरा लहरिया द्वारा अभियुक्त दीपक शर्मा को नोटिस दिया गया था, किंतु नोटिस के पश्चात भी शासकीय भूमि को अभियुक्त द्वारा मुक्त नहीं किया गया। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए लगभग 25 लाख रूपए से अधिक मूल्य की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह , एसडीओपी राहतगढ़, थाना प्रभारी श्री जी.पी. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें