पन्ना में युवती की आंखों में एसिड डाला , दोनों आंखे जली ★ एसपी,कलेक्टर मिलने पहुंचे, कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग



पन्ना में युवती की आंखों में एसिड डाला , दोनों आंखे जली
★  एसपी,कलेक्टर मिलने पहुंचे, कांग्रेस अध्यक्ष ने की कार्यवाही की मांग
★ शिवकुमार त्रिपाठी ,पन्ना से

पन्ना। भले ही देश में एसिड अटैक पर कठोर कानून बने है और कड़ी कार्यवाही के निर्देश है पर मध्यप्रदेश के पन्ना में आज भी अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हैं कि वे सरेआम किशोरियों को इसका निशाना बना रहे हैं पवई थाना क्षेत्र के बराहो गांव में दो युवकों ने एक किशोरी पर एसिड अटैक किया जिससे दोनों आंखें जल गई है अब वह पन्ना जिला चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती है  एसिड अटैक का शिकार हुई किशोरी से  मिलने पहुंचे एसपी धर्मराज मीणा और कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया हैं ।दो दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पन्ना आना है इसलिए प्रशासन ने कुछ ज्यादा ही संजीदगी दिखाई।

घायल युवती गुड़िया ढीमर का कहना है कि गांव के ही सुमेर सिंह और गोल्डी राजा पहले इसको पकड़ कर ले गए इसके बाद बदसलूकी की और बुरी नियत से छेड़खानी करने लगे जब विरोध किया तो उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया ।गुड़िया को एक मामले में पूछताछ के बहाने आरोपी ले गए थे। इस युवती की मां बचपन में ही खत्म हो गई थी परिवारी परिचितों ने पालन पोषण किया अब जब कुछ करने और समाज में अपना स्थान बनाने स्थिति में है तो समाज के दरिंदे वहसी बन गए यूपी गांव में ही छोटी सी दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करती थी पर इस घटना ने उसका सब कुछ छीन लिया दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है वहीं आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस अब संजीदगी से ले रही है एसपी धर्मराज मीणा ने कहा शीघ्र गिरफ्तार करेंगे।




पीड़िता से मिलने पहुंची कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इस घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शारदा पाठक को लगी उन्होंने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती से मुलाकात की और उसका दर्द जाना और प्रशासन से कठोर कार्यवाही करने की मांग की मुलाकात करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक सीधे एसपी ऑफिस पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची और उन्होंने घटना की कठोर निंदा की कहा इस तरह से किशोरी के साथ होना कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है लिहाजा पुलिस को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलानी होगी तभी अपराधियों पर अंकुश लगेगा अन्यथा महिलाओं पर ऐसे अत्याचार बढ़ते जाएंगे उनके साथ कांग्रेश पार्टी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी डीके दुबे , अनीश खान , पवन जैन, अनीश खान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष शशीकांत दिक्षित युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी सौरव पटेरिया वैभव थापक , जीतद्र जाटव,  कदीर खान , अक्षय जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेश पदाधिकारी  मौजूद रहे

आंखों के इलाज के लिए चित्रकूट भेजा जा रहा

पीड़ित किशोरी गुड़िया ढीमर की आंखें जल्दी है दोनों आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है लिहाजा वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 दिन बाद पन्ना आ रहे हैं ऐसे में प्रशासन ने युवती का समुचित इलाज कराने के लिए इलाके की आंखों की सबसे बड़े अस्पताल सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के आई हॉस्पिटल चित्रकूट भेजा जा रहा है इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर  एल के तिवारी ने बताया कि चित्रकूट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ वीके जैन से मेरी बात हो गई है  उन्होंने समुचित इलाज का भरोसा दिया है लिहाजा आंखों की अच्छे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से पीड़िता को चित्रकूट भेज रहे हैं किशोरी के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी संपूर्ण इलाज की व्यवस्था प्रशासन करेगा

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive