युवा कांग्रेस ने सदबुद्धि प्रार्थना सभा का किया आयोजन
★ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
सागर । भारतीय युवा कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में युवा कांग्रेसियों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए भगवान गंज स्थित संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष सद्बुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। कार्यक्रम को युवा काँग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं नरयावली विस.प्रभारी निर्वाण सिंह, युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष राजा बुन्देला आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज उनकी युवा विरोधी नीतियों के कारण देश में 7 साल के भीतर करोड़ों नौकरियां खत्म हुई हैं। सिर्फ एक साल में ही 15 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हुए हैं और 97 प्रतिशत लोगों की आय में कमी आई है।देश का युवा हर स्तर पर परेशान है।एक तरफ रोजगार खत्म हो रहे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली पड़े हैं।प्रधानमंत्री जी देश के युवाओं से किया वायदा निभाये और युवाओं को रोजगार देने का काम करे। इस दौरान मुख्य रूप से सन्दीप चौधरी, पवन केशरवानी, रोहित वर्मा, संजय रोहिदास, समीर मकरानी, गोपाल तिवारी, निशान्त आठया, अविनाश खरे, प्रताप चौहान, अजय चौधरी, सुनील कुमार, राजा चौधरी, केशव चौधरी,गोविन्द राय, कृष्णा सेन, रोहित सिंघई,अंशुल दुबे,कृष्णा सोनी, राजकुमार, शरद ठाकुर,राजेश कुमार आदि युवा कांग्रेसजन मोजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें