Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वर्णी जयंती पर जैन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

वर्णी जयंती पर जैन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

सागर ।  जैन स्कूल के संस्थापक क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी की 148 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप संचालक लोक शिक्षण प्राचीश जैन एवं सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी ने वर्णी जी की प्रतिमा पर श्रीफल अर्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष सेठ उदयचंद जैन, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी, सचिव डॉ केके सराफ, सहसचिव विमल जैन, अशोक जैन वीर, संतोष रांधेलिया, समीर सराफ सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. सचिव डॉ सराफ ने वर्णी जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का उल्लेख किया. उपसंचालक श्री जैन ने वर्णी जी के आदर्शों पर चलते हुए संस्था के प्राचीन गौरव का वर्णन किया. डॉ गोस्वामी ने वर्णी जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जैन स्कूल के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में तथा जैन पब्लिक स्कूल सीबीएसई के विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर पुरूस्कृत किया गया व सम्मानित किया गया. प्राचार्य रजनीश जैन ने स्कूल की उपलब्धियों एवं नवीन भवन का उल्लेख किया. इस अवसर पर देवकुमार जैन एवं श्रीमती सुषमा जैन द्वारा पुत्र देवांशु की स्मृति में प्रदत्त सहयोग राशि से निर्मित कक्ष का लोकार्पण किया गया. स्कूल प्राचार्य आनंद जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive