पूनम केशरवानी हत्याकांड के आरोपी को सागर लाई पुलिस ,यूपी के मेरठ से पकड़ा था रोहित राजपूत को
सागर। सागर के बहु चर्चित पूनम केशरवानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राजपूत को आज पुलिस सागर लेकर आई। रोहित राजपूत ने 2 सितम्बर को दिनदहाड़े पूनम की गोली मारकर हत्या की थी। जो मोके से फरार हो गया था। कल सोमवार को मोतीनगर और कोतवाली पुलिस की टीम ने यूपी के मेरठ में पकड़ा लिया था। बताया जाता है। वह सरेंडर करने की फिराक में था।
रोहित राजपूत ने थाना मोतीनगर क्षेत्र के सुभाष नगर मे दोपहर में पूनम की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कारित कर फरार हो गया था। जिस पर थाना मोतीनगर मे 302;307;323;336;506 ताहि 25;27; आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम किया गया था। उक्त प्रकरण मे विवेचना करते हुये पूर्व मे हथियार सप्लायर संजय पिता हरिकिशन पटैल नि0 पंतनगर वार्ड एवं घटना मे सहायोग करने वाले अपचारी बालक को गिरप्तार कर लिया गया था। घटना दिनांक से ही मुख्य आरोपी रोहित पिता सोहन राजपूत 22 साल नि0 शास्त्री वार्ड फरार था । जिसकी गिरप्तार हेतु पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी परंतु कोई सफलता नही मिली। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरप्तारी हेतु 10000 रू नगद इनाम घोषित किया था।प्रकरण मे आरोपी की गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर, आरोपी के संबंध मे मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की गई जिसमे आरोपी के मेरठ उत्तर प्रदेश मे होना ज्ञात हुआ। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एक टीम गठित कर मरेठ यूपी भेजी गई जहां मेरठ पुलिस के सहयोग से आरोपी की गिरप्तार किया गया।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें