Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ हुआ संपन्न

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम प्रभातफेरी के साथ हुआ संपन्न

सागर। हर माह के अंतिम रविवार को सेवादल की परंपरानुसार इस बार तिली वार्ड में सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।तत्पश्चात् समस्त सेवादल परिवार के सदस्य तिली वार्ड में प्रभातफेरी के रूप क्रमबद्ध होकर  संपूर्ण वार्ड में अमर शहीदों के नारे लगाते हुये भ्रमण किया जहां वार्डवासियों ने ताली बजाकर सेवादल का उत्साहवर्धन किया।

आज के कार्यक्रम में ध्वजारोहण पूर्व सांसद आनंद अहिरवार द्वारा किया गया। सेवादल अध्यक्ष की कार्यशैली की भरसक प्रशंसा करते हुये आनंद अहिरवार ने कहा कि सिंटू कटारे ने सागर में सेवादल को अलग पहचान दी है उनकी मेहनत के कारण ही सागर सेवादल परिवार को भोपाल और दिल्ली मे महत्व दिया जाने लगा है। कार्यक्रम मे विशेष रूप से नवनियुक्त महिला सेवादल अध्यक्ष रजिया खान और प्रदेश सेवादल संयोजक विजय साहू उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम का आयोजक सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ लीलाधर सूर्यवंशी,हरिश्चंद्र सोनवार,अशोक अहिरवार,चंद्रभान अहिरवार, नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,प्रीतम यादव,आनंद हैला,संध्या राजपूत, दीपक अहिरवार,मिथुन घारू,आशीष मछंदर,श्रीराम करोसिया, विवेक चतुर्वेदी, राजू वाल्मीकि,गोविंद नामदेव, करन महावत,राहुल,लल्ला यादव,अंकुर यादव,भगवानदास सेन आदि की उपस्थिति रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive