Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूनम केसरवानी हत्याकांड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, फांसी देने की मांग

 पूनम केसरवानी हत्याकांड के विरोध में  निकाला कैंडल मार्च, फांसी देने की मांग


सागर । शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा आज मृतिका पूनम केसरवानी को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें केसरवानी समाज के लोगों के साथ शहर के सर्व समाज सहित विभिन्न राजनीतिक संगठनों एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि देकर कहा कि बहन पूनम के हत्यारे को शीघ्र पकड़ा जाए अन्यथा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च में शामिल होकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।





कैंडल मार्च भीतर बाजार से शुरू होकर कटरा होते हुए नमक मंडी में कैंडल मार्च का समापन हुआ कैंडल मार्च में मध्य प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश संयोजक राजकमल केसरवानी केसरवानी नगर सभा के अध्यक्ष पहलाद केसरवानी केसरवानी तरुण सभा के अध्यक्ष विकास केसरवानी केसरवानी महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता ,विनीता केसरवानी भाजपा नेता शैलेश केशरवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया , मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ,हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे सांसद प्रतिनिधि मिश्रीचंद गुप्ता हरिओम केसरवानी विश्वास केसरवानी डॉ रविंद्र केसरवानी कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सयोजक विजय साहू सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे ,नितिन पचौरी  युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चोबै पूर्व विधायक पारुल साहू केसरी शहजाद खान निक्की यादव पवन घोषी राम केसरवानी अखिलेश केसरवानी राहुल यादव आकाश ठाकुर राजीव सोनी नितिन साहू रजत केसरवानी सौरभ साहू सतीश केसरवानी गोल्डी केसरवानी टिंकू केसरवानी शुभम केशरवानी विनीता केसरवानी नीता केसरवानी प्रीति केसरवानी मयूर साहू शालीन सिंह नितेश कुशवाहा मोनू खान दानिश पठान आसिफ खान सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष शामिल हुए । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive