मकरोनिया नगर पालिका में आवास आवंटन में अनिमितताओं के विरोध में कांग्रेस का घेराव
सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका में आवास आवंटन में हुए भ्रष्टाचार और निरंतर हो रहे घोटालों के विरोध में जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के तत्वावधान में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन ने कहा है कि बीजेपी के शासन में लगातार भ्रष्टाचार चरम पर है 3 तीन मंत्री होने के बाद उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है मकरोनिया नगरपालिका में प्रशासन द्वारा अगर जाँच नही होती है तो अब अगला कदम कलेक्ट्रेट घेराव का होगा ।
शहर कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा 2496 आवास में से 1116 योग्य लोगो को अपात्र कर दिया जिसमें पुनः सर्वे कराकर योग्य लोगो को आवास दिये जायें और जिन अधिकारयो ने यह गलत सर्वे कराया है उन पर कार्यवाही होना चाहिए साथ ही कहा है कि शिवराज सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश नही है ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, दीपक दुबे, महिला कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक,कमलेश साहू गढ़ाकोटा,जतिन चौकसे, धनसिंह अहिरवार ने भी संबोधित किया है ।
प्रदर्शन में महिला कांग्रेस से प्रमिला सिंह, रक्षा राजपूत, कृष्णा अहिरवार, संगीता अहिरवार,ब्लॉक कांग्रेस बण्डा से संतोष सराफ,अशोक छापरी,अतुल नेमा,आशीष ,जित्तू खटीक,राकेश सरवया,जितेंद्र रोहन,उत्तम तायड़े,सुधीर जैन, गोल्डी केशरवानी,निखिल चौकसे,मदन दुबे खुरई,गणेश पटेल,वीरेन्द्र गौतम, एनएसयूआई से अनुरूध्द सिंह गौर राष्ट्रीय संयोजक, चक्रेश रोहित,सौरभ खटीक,रीतेश रोहित,अमोल सिंह,भूरे खटीक,बद्रीप्रसाद शुक्ल सानोधा,अशोक भारद्वाज जैसीनगर,बलबंत बुंदेला,दीपक सिंघई शाहगढ़,मजीद खान गढ़ाकोटा,वीरेंद्र सिंह लोधी सुरखी, प्रभु मिश्रा जैसीनगर,लक्ष्मण पटेल खुरई,अमित यादव,यासीन खान,अंकित हिननोद,आदिल राईन, शुभम उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण सोनकिया,मंच संचालन अभिषेक गौर एवं आभार मनोज पवार ने किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें