Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने किया डॉ. गौर के विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण ★तीनबत्ती पर हुआ स्वागत

 कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने  किया डॉ. गौर के विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण


★तीनबत्ती पर हुआ स्वागत




सागर।  डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने डॉ. सर हरीसिंह गौर की विभिन्न स्मृति स्थलों का भ्रमण किया. 27 सितंबर की शाम सागर शहर के तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां श्री हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद वे पैदल चलकर गौर अध्ययन केंद्र गईं और वहां संचालित वाचनालय का निरीक्षण किया. 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनेक सुविधाओं के साथ इसका विस्तार किया जाएगा. ज्ञातव्य है कि यहाँ विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और अध्ययन में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए वाचनालय संचालित है जहां कई पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध रहती हैं. इसके बाद शनीचरी स्थित गौर जन्म स्थली पहुँचकर उन्होंने डॉ. गौर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. वहां उन्होंने बालिकाओं के लिए संचालित कम्प्यूटर अध्ययन केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि इस केंद्र में भी पठन-पाठन की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वापस विश्वविद्यालय पहुंचकर परिसर स्थित  डॉ. गौर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.




भ्रमण कार्यक्रम में कुलसचिव संतोष सोहगौरा, उपकुलसचिव सतीश कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विवि के सुरक्षा अधिकारी प्रो. आशीष वर्मा, डॉ. प्रदीप तिवारी, विवि यंत्री राहुल गिरी गोस्वामी, यंत्री सुहेल कुरैशी सहित कई विवि कर्मी और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.         

कुलपति  का तीनबत्ती पर हुआ स्वागत

डा गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की नव नियुक्त कुलपति श्रीमति नीलिमा गुप्ता शहर की हृदय स्थली तीनबत्ती स्थित गौरमूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात् शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने कुलपति  का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएं प्रदान की।
इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,रामगोपाल यादव, पवन घोषी,प्रकाश जाटव,अंकुर यादव,तरूण ठाकुर,अन्नू घोषी आदि उपस्थित रहे। 




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com