भाजपा कार्यकर्ता अपनी कर्मठता एवं लगन से पार्टी के शीर्ष पदों पर पहुंचता है :चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी

भाजपा कार्यकर्ता अपनी कर्मठता एवं लगन से पार्टी के शीर्ष पदों पर पहुंचता है :चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी 

सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला सागर की बैठक आज सागर में धर्म श्री स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सागर संभाग के संगठन प्रभारी माननीय श्री चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।
बैठक प्रारंभ के पहले प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग के संगठन प्रभारी पूर्व विधायक  चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं  राजस्व  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष श गौरव सिरोठिया, विधायक श शैलेंद्र जैन,  जाहर सिंह, सुशील तिवारी, श्रीमती विनोद पंथी ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं संगठन के शिल्पकार स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
तत्पश्चात बैठक में मुख्य अतिथि चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता अपनी लग्न एवं कर्मठता की दम पर पहचान स्थापित करता है कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर विनम्रता एवं शालीनता से राष्ट्र एवं दल के प्रति निष्ठा रखकर कर्मठता के साथ दिन.रात कार्य करता है। जिससे भारतीय जनता पार्टी में निचले दायित्व से लेकर शीर्ष स्तर तक के दायित्व पर पहुंचता है, वास्तव में भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है।  श्री चतुर्वेदी ने कहा कि  । भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां एवं भारतीय जनता पार्टी के सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी एवं सर्व कल्याण ध्येय वाक्य के साथ ही संगठन की परिकल्पना को साकार करने वाले सेवा कार्यों से जन.जन को अवगत करा कर, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को कार्य योजना बनाकर, समर्पण के साथ कर्मठता से कार्यक्रमों को निचले स्तर पर प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जुटकर कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। 

बैठक में  राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भारतीय जनता पार्टी का एक.एक कार्यकर्ता पूरे उत्साह एवं जश्न के साथ जनमानस के बीच पहुंचकर कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाएंे। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के सचिव मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगों को योजनाओं के माध्यम से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को जिले के समस्त कार्यकर्ताओं की कर्मठता की दम पर मंडल स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए सागर जिले के भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है।उन्होंने आगामी समय में सागर जिले में आयोजित होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के संबंध में प्रस्तावना रखी।
 बैठक मै सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भारत माता पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत माता के सच्चे सपूत देश के सच्चे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले समस्त  कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए दायित्ववान कार्यकर्ता, मंडल स्तर एवं बूथ स्तर पर कार्य योजना बनाकर आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए कठोर परिश्रम के साथ कार्य करें। जिससे निश्चित रूप से पार्टी के कार्यक्रम प्रभावी रूप से सफल होंगे। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार ने व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण कबीरपंथी,  बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, अनुराग प्यासी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति दुबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. वीरेंद्र पाठक, , जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, कमलेश बघेल, रामेश्वर नामदेव, वैभव कुकरेले, अनिल ढिमोले, चैन सिंह ठाकुर, श्रीकांत जैन , देवेंद्र फुसकेल, मनीष गुरु, प्रीतम सिंह राजपूत, श्रीमती सविता साहू, सुषमा यादव, प्रीति जैन,  निकेश गुप्ता, देवेंद्र कटारे,, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रितेश मिश्रा, ऑफिसर यादव, सौरव केशरवानी, राघवेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा, नारायण सिंह लोधी, दिलीप नायक, साहब राज यादव, काशीराम यादव, भैया राम लोधी, प्रेम सिंह लोधी, दीपेश जैन, राम लखन सिंह, महेश सिरवैया, उदय भान लोधी, गोविंद पटेल, अमित नायक, कमलेश पटेल, जितेंद्र ठाकुर, अमित राय, जनपद अध्यक्ष अतुल डेवड़िया, स्वास्थ्य सेवक अंशुल परिहार, दशरथ मालवीय, राकेश लहरिया, राहुल शर्मा, दिग्विजय लोधी, अशोक मिश्रा, नरेश सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, संजय दुबे सहित बड़ी संख्या में अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive