Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डिवाइडर से टकराई बाइक हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत

डिवाइडर से टकराई बाइक हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत
                                             
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल रोड पर रूसिया तिराहे के पास एक मोटर साइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य ससुर कमलेश गोंड़ उम्र 50 वर्ष निवासी हिनोतिया बालाजी थाना बेगमगंज, और साथ में पुत्रवधु विनीता उम्र 20 वर्ष, व पोती ओमशिवा 10 माह तीनों मड़ैया गोंड़ से शाम 4 बजे घर बेगमगंज थानांतर्गत हिनोतिया बालाजी जा रहे थे तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया जिस कारण बाइक चालक कमलेश गोंड ने घबराकर जल्दबाजी में गाड़ी मोड़ी और रोड पर बीच में रेलिंग में गाड़ी टकरा गई जिससे बाइक चालक कमलेश के सिर में, मुंह में गम्भीर चोट आई, व दायां हाथ दो जगह से टूट गया, और रक्त स्राव होने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, साथ में बैठी पुत्रवधु को भी चोटें आईं हैं     मौके पर पहुंची मोतीनगर थाना लोकेशन 108 के डॉ. कमल किशोर अहिरवार व पायलट बदन सिंह अहिरवार ने घायलों को  जिला चिकित्सालय सागर में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा कमलेश गोंड को मृत घोषित कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive