सफाई कामगार यूनियन ने 8 सूत्रीय मांग को लेकर संभाग आयुक्त को दिया को ज्ञापन
सागर। सफाई कामगार यूनियन जिला सागर द्वारा शाखा सागर द्वारा नगर निगम / नगर पालिका कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांग को लेकर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला एवं संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर संभाग सागर को ज्ञापन सौपकर मांग की है आयुक्त नगर निगम सागर द्वारा एवं सागर सांसद मान.श्री राजबहाुदरसिंह जी की मध्यस्थता में सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगो का समझौता दिनांक 28.08.2020 को हुआ था कि नगर पालिक निगम सागर के 124 सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों को प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ शासन द्वारा 25 अप्रैल 2000 में देना सुनिश्चित किया गया था किन्तु नगर निगम सागर की लापरवाही के कारण उक्त कर्मचारियों को 4 वर्ष देरी से वर्ष 2004 में प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया गया जिससे कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हुआ है सभी कर्मचारियों को वर्ष 2000 से 2004 तक की अंतर राशि का भुगतान किया जाय, अनुकम्पा नियुक्तियों के लंबित पड़े प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जावे क्योंकि वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी के सफाई संरक्षकों के पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग की नियुक्ति की जा रही है और सफाई कर्मचारियों की अनुकम्पा नियुक्ति नहीं की जा रही है, नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण, कोरोना महामारी आदि की आड में कर्मचारियों के अवकाश दिवस बुधवार एवं रविवार को भी कार्य कराया जाता है उसे बंद किया जावे एवं साप्ताहिक संपूर्ण अवकाश दिया जावे, समयमान वेतनमान में दोहरी अपनायी जा रही है एक ओर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को लाभ दिया गया किन्तु सफाई संरक्षकों को लाभ नहीं दिया गया अतः समयमान वेतनमान का लाभ सफाई संरक्षकों को भी तत्काल दिया जावे। आयुक्त महोदय जी की 15 अगस्त 2021 की घोषणा अनुसार वर्ष 2007 के पश्चात् समस्त दैनिक वेतन भोगी, मस्टर, कर्मचारियों को विनियमित किया जावे, 28 फरवरी 2015 को पंाच सफाई कर्मचारी को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत किया गया था, उनका कोर्ट का आदेश होने पर भी उनके स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जो शीघ्र दिलाया जावे, पूर्णकालीन सफाई कर्मचारियों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जावे एवं वरिष्ठता के आधार पर विनियमितिकरण किया जावे, कोरोनाकाल में मृत कोरोना योध्दा वाहन चालक श्री संजय खरारे के आश्रित पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दी जावे एवं पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलायी जावे। 15 दिवस के अंदर मांगो का निराकरण ना होने पर समस्त सफाई कर्मचारी गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने वालों में श्री रामदास वैद्य, महेश करोसिया, पूर्व अध्यक्ष पं.धमेन्द्र बंटू बोहरे, सरवन करोसिया, परषौत्तम धौलपुरी, मिठ्ठू चैधरीददद, राधेलाल मंछदर, सुदामा, हीरालाल, स्वदेष सनकत, गौरी, बंटू, हेमराज, विनयसोधिया, शैलेष अकेला, विष्णु बलराम, अरूण यादव, विशाल करोसिया, मुन्ना ज्ञान, रेवाराम दीपक, महेन्द्र वीरू,सुनील कुलदीप चैहान, राजाराम प्रमोद, विक्की सुदर्शन सहित अन्य बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें