खुरई के अंदर 5 किलोमीटर राजमार्ग की सड़क बनाने का रास्ता खुला
सागर। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को सूचित किया है कि खुरई नगर के अंदर 5 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन हेतु 11.86 करोड़ का प्रस्ताव मंत्रालय में विचाराधीन है। जिस पर तकनीकि मापदण्डों के अनुसार स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भेजे पत्र में लिखा है कि आपने जून 2021 में विधानसभा क्षेत्र खुरई के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 26ए के सागर-बीना के 5.07 किलोमीटर मार्ग निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान किए जाने हेतु अनुरोध किया था। इस संबंध में आपको अवगत करीाया जाता है कि सागर-बीना राष्ट्रीय राजमार्ग 934 के अन्तर्गत खुरई शहर के 5 किलोमीटर आंतरिक मार्ग पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट के अन्तर्गत उन्नयन हेतु 11.86 करोड़ का प्रस्ताव मंत्रालय को प्राप्त हुआ है। जो कि विचाराधीन है एवं तकनीकि मापदण्डों के अनुसार स्वीकृति हेतु अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें