Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई में 37 लाख से अधिक की भूमि को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त

खुरई में 37 लाख से अधिक की भूमि को कराया गया अतिक्रमण से मुक्त

सागर  । माफिया मुक्त मध्य प्रदेश बनाने के लिए जहां शिवराज सिंह चौहान निरंतर कार्य कर रहे हैं, वही मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा सागर जिले को माफिया मुक्त करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में शनिवार को खुरई में 37 लाख रुपए से अधिक की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया ।
खुरई तहसीलदार श्री इसरार अंसारी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर खुरई में आज शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया ,हटाए गए अतिक्रमण की शासकीय कीमत लगभग 37 लाख रूपये आंकी गई है ।
तहसीलदार श्री अंसारी ने बताया कि खुरई में गब्बर पिता जाफ़र कुरैशी द्वारा 800 वर्ग फुट, नहीम पिता हनीफ खांडेकर कुरैशी द्वारा 225 वर्ग फुट, श्री इरशाद पिता शफी कुरैशी द्वारा 900 स्क्वायर फुट एवं अनवर पिता शफी कुरैशी द्वारा 800 स्क्वेयर फिट ,कुल भूमि 2725 वर्ग फुट शासकीय जमीन पर  किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। श्री अंसारी ने बताया कि कुल 2725 स्क्वेयर फुट की शासकीय कीमत लगभग रूपये 37 लाख  आंकी गई है । उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई खुरई में निरंतर जारी रहेगी।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive