Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कुश्ती: संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च 2021 स्किल टेस्ट सागर में आयोजित


कुश्ती:  संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च 2021 स्किल टेस्ट  सागर में आयोजित

सागर ।  म0प्र0 शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 25 एवं 26 सितम्बर को कुश्ती खेल का संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च स्किल टेस्ट किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए। इसी तारतम्य में आज 25 सितम्वर को कुश्ती खेल का संभाग स्तरीय टेलेन्ट सर्च का स्किल टेस्ट खेल परिसर सागर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एक्सपर्ट के रूप में संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल की कुश्ती अकादमी के एक्सपर्ट सुश्री रेखा रानी एवं श्री सुमित साहावत के साथ जिला सागर के अन्य अतिथी श्री वीनू राणा,, श्री संतोष दुबे, खेल प्रकोष्ठ संयोजक,  आनंद विश्वकर्मा, अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ,  मनीष यादव, सचिव, जिला कुश्ती संघ सागर, श्री नरेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ सागर आदि उपस्थित हुए। इसके पश्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अविद्रा द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत पुच्छ गुच्छ से किया गया। सभी अतिथियों द्वारा दो दिवसीय कुश्ती खेल चयन ट्रायल स्किल टेस्ट का रिविन काटकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
संभाग स्तरीय कुश्ती खेल के स्किल टेस्ट हेतु जिला सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी एवं टीकमगढ से ़चयनित कुल 60 खिलाड़ियो मे से प्रथम दिवस 19 खिलाड़ियो द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज कराकर स्किल टेस्ट में सहभागिता की गई।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive