ब्लैक कोबरा सांप पकड़ते समय सांप के काटने से हुई मौत
★ 20 साल से सांप पकड़ने का काम करता था मृतक
★ सांप पकड़ने के बाद उसे लेकर गांव में घूमता रहा मृतक
सागर ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । सांप पकड़ने में माहिर लोग भी कई दफा सांप का शिकार बनते है। ऐसा ही एक मामला सागर जिले के गौरझामर ग्राम पंचायत जैतपुर कछिया मे सामने आया। यहां बुजुर्ग पम्मा अहिरवार पिछले बीस सालों से सांपो को पकड़ने का काम कर रहे है। इस दौरान कई दफा उनको सांप ने काटा लेकिन असर नही हुआ। लेकिन आज एक कोबरा सांप को पकड़ा तो सांप ने उसके हाथ मे काट लिया । पम्मा सांप को पकड़कर गांव में घूमता रहा और बताता रहा। जब वह घर गया तो बेहोश हो गया । उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जैतपुर कछिया गांव में कल शनिवार की शाम को बृजेश रजक नामक व्यक्ति के घर में एक ब्लैक कोबरा सांप निकला था।जिसको देखकर उनके घर में दहशत का माहौल बन गया । गांव में सांप पकड़ने वाले बुजुर्ग पम्मा अहिरवार को बुलाया। उसने ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। इसी दौरान ब्लैक कोबरा सांप ने पम्मा अहिरवार को डस लिया। उसके दाये हाथ में सांप ने काटा था। पम्मा सांप को लेकर गांव में बताता रहा और गले मे डालकर घूमता रहा। फिर सांप को गांव के बाहर जंगल मे छोड़ दिया।
पम्मा घर गया तो सांप का जहर चढ़ने लगा और वह बेहोश हो गए । उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन फिर जब अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने पम्मा अहिरवार को मृत घोषित कर दिया।
यहां बता दे पम्मा अहिरवार सांप पकड़ने का काम पिछले 20 वर्षों से कर रहे थे कई बार उन को सांप ने डसा कुछ नही हुआ मगर किंग ब्लैक कोबरा के काटने से उनकी मृत्यु हो गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें