पन्ना: पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जायेगा, मंदिरों के दर्शन के लिए ’’टेम्पल वॉक ’’बनेगा ★मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर सम्भाग को दी 119 करोड़ की सौगात

पन्ना: पर्यटन और रोजगार से जोड़ा जायेगा, मंदिरों के दर्शन के लिए ''टेम्पल वॉक ''बनेगा

★मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सागर सम्भाग को  दी 119 करोड़ की सौगात

★ पन्ना सहित सागर संभाग के जिलों की स्वास्थ्य संस्थाओं का हुआ उन्नयन


सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले को पवित्र और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और अद्भुत बताया गया है। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले को पर्यटन और रोजगार से जोड़कर प्रदेश का एक नम्बर का जिला बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज पन्ना के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में जनकल्याण और सुराज अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सागर संभाग व विभिन्न जिलों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार के 38 कार्यो की सौगात भी दी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन तथा विकास कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम मे खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 प्रभुराम चौधरी, आयुष एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर ''नानो'' कावरे, सांसद एवं म0प्र0 भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, विधायक  प्रहलाद लोधी, शिवलाल बागरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चोहान ने कहा कि पन्ना के लिए पूर्व में स्वीकृत तथा छिंदवाड़ा स्थानातरित कृषि महाविद्यालय को पुनः वापिस दिलाया जायेगा। पन्ना टाईगर रिजर्व उद्यान के माध्यम से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ कराये जायेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पन्ना जिला अस्पताल के लिए  आज सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण हो रहा है। पन्ना जिले में स्वास्थ्य सेवाओं  में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। 200 बिस्तर के जिला अस्पताल को 300 बिस्तरीय किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पन्ना में मंदिरों के गौरवशाली इतिहास को देखते हुये यहां ''टेम्पल वॉक '' बनेगा, ताकि जो पर्यटक खजुराहो आये वो पन्ना भी आकर मंदिरों के दर्शन कर सकें। इससे रोजगार के अवसर बढें़गे। श्री चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में हवाई पट्टी बनेंगी। जिले के गॉवों को होम स्टे योजना में शामिल करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि हीरा-पन्ना के लिये प्रसिद्ध पन्ना जिले में डायमंड पार्क की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गयी है। श्री चौहान ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में व्यवसाय से जुडे़ नये ट्रेड और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहां कि एक जिला एक उत्पाद के तहत ऑवला के लिये चयनित पन्ना में ऑवला आधारित प्र-संस्करण केन्द्र स्थापित  किया जायेगा। हनुमान भाटा-पवई रोड का कार्य भी शीघ्र होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि जिले में जो 2 हजार व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष रह गये हैं, उनको शीघ्र वैक्सीन लगवायें जायें। यह भी निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जिले में 03 लाख 57 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है। मुख्यमंत्री ने संभागीय कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला और कलेक्टर से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कि जानकारी लेकर सभी पात्र हितग्राहियों को इसमें शामिल करने को कहा। उन्होंने कहा कि गरीबों का राशन खाने वालों के हाथों में हथकडी पहनाई जायेगी। श्री चौहान ने जिले के पट्टा विहीन बंगाली समाज के 150 परिवारों को तत्काल पट्टा दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब को पट्टा विहीन नहीं रहने दिया जायेगा। गरीबों को रहने के लिये जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जायेगा। जिसके पास पट्टे नहीं हें उन्हें भूखण्ड दिये जायेंगे। ऐसे गरीब जिनके पास पट्टे हैं, उनके लिये चरणबद्ध तरीके से मकान बना कर दिये जायेंगे। प्रदेश में विभिन्न चरणों में सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। इस साल 300 स्कूल खुलेंगे। जहां बच्चों को गणित अंग्रेजी , विज्ञान की शिक्षा मिलेगी। स्कूल के निर्माण पर 18 से 24 करोड़ खर्च होंगे तथा आस-पास के 20-25 गांव लाभांवित होंगे। पन्ना जिले में 3 चरण में 159 स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पोषण आहार बनाने का काम ठेकेदारों से लेकर महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को दिया जायेगा। उन्होंने निर्देश कि महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को विद्यार्थियों के गणवेश सिलने का काम भी सौंपा जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने में जो पात्र हितग्राही छूट गये हैं, सर्वे कराकर उनके नाम सूची में शामिल करने के भी निर्देश दिये।

श्री चौहान ने क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि जिले में सिंचाई व पेयजल की योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाया जायेगा। अगले तीन साल में पाईप लाइन बिछा कर घर-घर पानी पहुँचाया जायेगा तथा सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रतिदिन पेयजल प्रदाय हो। उन्होंने जिले में राजस्व से लंबित मामलों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सागर संभाग को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 119 करोड़ 83 लाख 66 हजार रूपये के 38 कार्यो का शिलान्यास भूमिपूजन एवं डिजीटल लोकार्पण भी किया। इन कार्यो में जिला निवाड़ी को 10 करोड़ रूपये की लागत से 60 से 100 बिस्तरों में, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ को 20 करोड़ रूपये की लागत से 200 से 300 बिस्तरीय भवन उन्नयन और निर्माण कार्य, 40 करोड़ की लागत से छतरपुर जिले के बड़ामलहरा, पन्ना जिले के पवई, सागर जिले के बंडा, राहतगढ़ के 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 बिस्तरीय सिविल अस्पतालों के भवन के उन्नयन एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

श्री चौहान ने 22 करोड़ 95 लाख लागत के छतरपुर जिले के महाराजपुर, मातगुवां, टीकमगढ़ जिले के बम्हौरीकला और लिधौरा के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन और उन्नयन कार्यों का शिलान्यास, 18 करोड़ 47 लाख की लागत के सागर जिले के सिलौंधा, खैराना, झिला, चितौरा, पन्ना जिले के सारंगपुर, दमोह जिले के लुहारी, छतरपुर जिले के बम्होरी, ठकुर्रा, टीकमगढ़ जिले के ककरवाड़ा और निवाड़ी जिले के मडिया के 6 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन और निर्माण कार्य, 5 करोड़ 93 लाख 22 हजार के सागर जिले में पडरिया, तिन्सुआ, पुत्तर्रा, पाटन, पन्ना जिले के बहादुरगंज, नचने, दमोह जिले के चिलोद, बोरदा, छतरपुर जिले के जुझारपुरा, बराखेरा, लुहरपुरा, टीकमगढ़ जिले के तालमउ, उपरारा और निवाड़ी जिले  के जनौली उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय छतरपुर, सिविल अस्पताल हटा और पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ और जिला अस्पताल सागर में 2 करोड़ 48 लाख लागत के ऑक्सीजन प्लांट का डिजीटल लोकार्पण भी किया।

कार्यक्रम में मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुये इसको रोजगार और पर्यटन से जोड़ने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने कहां कि पन्ना को सागर संभाग के विभिन्न जिलों के विकास कार्यो की श्ुरूआत का सौभाग्य मिला है। कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज में मध्यप्रदेश प्रथम रहा है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 54 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड का पन्ना जिला अब पिछड़ा नहीं रह जायेगा। उन्होंने बताया कि हीरा-पन्ना के कारण पूरे विश्व के लोग यहां आना चाहते हैं। पन्ना को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन किसी भी क्षेत्र में पिछड़ने नहीं देंगे। खजुराहो के जरिये पन्ना को पर्यटन से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। सकरिया हवाई पट्टी का कार्य भी पूरा हो गया है। जिले की पेयजल और सिंचाई समस्या को भी दूर किया जा रहा है।

प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन कर विकास कार्यो का डिजीटल शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यायकों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह, श्री रामबिहारी चौरसिया और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और श्री विष्णु दत्त शर्मा का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन श्री रामकिशोर कावरे ने दिया। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ऑवला उत्पादित सामग्री अतिथियों को भेंट की। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला, लाड़ली लक्ष्मी योजना और वन अधिकार के पट्टा वितरण संबंधित हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विशाल जनसमूह उपस्थित था।
 


 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive