Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आरा मिलों को किया जायेगा विस्थापित, टिम्बर क्लस्टर बनेगा : उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ★ मंत्री ने मुनि संघ के दर्शनकर लिया आशीर्वाद

SAGAR :  आरा मिलों को किया जायेगा विस्थापित, टिम्बर क्लस्टर बनेगा : उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा


★ मंत्री ने मुनि संघ के दर्शनकर लिया आशीर्वाद
 

सागर। उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा  आज अल्प प्रवास पर सागर आये । श्री सखलेचा से टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
मंत्री ने  शहर की आरा मशीनों को विस्थापित करने तथा एक टिंबर क्लस्टर बनाने का आश्वासन दिया। 
शहर के यातायात के दबाव को कम करने के लिये भी पूर्व में स्थापित आरा मशीन को स्थानांतरित करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आरा मशीन मालिक शहर के नागरिकों को ध्यान में रखते हुये अपनी आरा मशीनों को एक जगह स्थानांतरित करने के लिये लगातार मांग करते आ रहे है।
रविवार को टिम्बर व्यापारी संघ ने मांग की कि सागर में पूर्व से स्थापित सभी आरा मशीनों को एक निश्चित एवं सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करते हुए एक टिम्बर कलस्टर बनाया जाये ।
मंत्री श्री सकलेचा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं सागर जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकनी पाण्डेय को सागर औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवा में पानी की समस्या का अविलंब स्थाई निराकरण कर।  यहाँ सर्वसुविधायुक्त फर्नीचर क्लस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया।  ताकि सभी व्यापारी सुलभतापूर्वक अपने व्यापार को संचालित कर सके साथ ही  ।
मंत्री श्री सकलेचा द्वारा इसी क्षेत्र में फर्नीचर ट्रेड में रुचि रखने वाले लोगो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र व्यापार हेतु आगे आये।
टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेल, सचिव  विजय भूषण ,सह सचिव श्री सुनील ,जनरल सेक्रेटरी विजय पटेल,  लक्ष्मी भाई पटेल,  देवेंद्र सिंह चावला, ईश्वर भाई पटेल , शरीफ उद्दीन,महेंश राय ,इंद्रप्रीत सिंह होरा,विजय भाई पटेल ,महेश राय,  राम अवतार पांडे ,श्री गब्बर अजवानी,  शैलेश केशरवानी, भीमसरिया,मोहन भाई पटेल,नरेंद्र पाल सिंह अजमानी, मनजीत भाटिया, आदि उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने मुनि संघ के दर्शनकर लिया आशीर्वाद

प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने भाग्योदय पहुंचकर चातुर्मास कर रहे निर्यापक मुनिश्री समयसागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, शैलेश केसरवानी , चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जैन स्टील, आनंद स्टील, सुरेंद्र जैन मालथौन, प्रकाश गिलास, अनिल नैनधरा मनोज स्टील, अरविंद जैन, सपन जैन, राजकुमार सतभैया आदि मौजूद थे। इस मौके पर  मंत्री श्री सकलेचा का स्वागत और सम्मान किया गया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive