SAGAR: वैक्सीनेशन सेंटर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो, तो कर्मचारियों ने पेड़ और मंदिर के पास बैठकर किया रजिस्ट्रेशन

SAGAR:  वैक्सीनेशन सेंटर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो, तो कर्मचारियों ने पेड़ और मंदिर के पास बैठकर किया रजिस्ट्रेशन

सागर । जीवन में कई मोड़ ऐसे भी आते हैं जब हमारी सूझबूझ से बिगड़ते काम भी बन जाते हैं। इसके साथ ही जरूरत होती है उमंग, ऊर्जा और साहस के साथ कार्य करने की। कुछ ऐसा ही हुआ सागर में जब वैक्सीनेशन केंद्र पर इंटरनेट की स्पीड कम होने पर पंचायत कर्मियों ने अपना डेरा पेड़ के नीचे लगा दिया परंतु, वैक्सीनेशन के कार्य को रुकने नहीं दिया।

ऐसा ही नजारा जिले के ग्राम गंगुआ और चकेरी में देखने को मिला । जहां पंचायत सचिव, श्री जी.एस.आर ने जब देखा कि इंटरनेट की स्पीड तय जगह पर कमजोर पड़ रही है और रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, तो पंचायत सचिव,जीआरएस और पंचायत कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से रजिस्ट्रेशन एक पेड़ के नीचे और मंदिर के पास करना शुरू किया, जहां इंटरनेट  पूरी क्षमता के साथ चल रहा था । अब वहां सुचारू रूप से वैक्सीनेशन होने लगा । पंचायत कर्मियों का कहना है कि, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, वैक्सीनेशन हर हाल में करना है । जिले को महामारी से ऊभारना हमारी पहली जिम्मेदारी एवं प्राथमिकता है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन में टीकाकरण महाअभियान 2 के अंतर्गत सागर जिले में पहले ही दिन लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए 133 प्रतिषत वैक्सीनेशन हुआ था। कलेक्टर श्री दीपक सिंह का कहना है कि  ऐसे कर्मचारियों की कर्मठता और तत्परता से ही यह लक्ष्य हासिल हुआ है । 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive