Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने

SAGAR : स्वसहायता समूहों को बांटे करोड़ो के ऋण, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने

★ केसली में 93 समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरित

★ गढाकोटा में 57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार  रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे

सागर । फूड प्रोसेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार एवं देश भी आत्मनिर्भर होगा। उक्त विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आजीविका भवन गढ़ाकोटा  में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्व-सहायता समूहों से चर्चा एवं ऋण वितरित कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने  57 स्व सहायता महिला समूहों को 44 लाख 54 हजार  रूपए के ऋण स्वीकृति के चेक बांटे । 
मंत्री ने कहा कि मध्य पदेश में आजीविका मिशन  से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है।केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि, अभी हम जिन वस्तुओं का आयात करते हैं उसके हम निर्यातक भी बनें। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं ताकि वह गर्व से कह सके हमारे पूर्वजों ने हमें कुछ नेक दिया है।
 उन्होंने कहा मोदी जी का स्वप्न है आत्मनिर्भर भारत बने,  ही साथ पिछले वर्ष उपार्जन खरीदी में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने खरीदी की, धान, गेहूं की खरीदी में भी स्व-सहायता समूह को काम देने का प्रयास किया, किसी भी काम में महिलाएं-बहने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करतीं हैं, वे सभी बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सतत प्रयास किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम में जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला प्रबंधक आजीविका हरीश दुबे, ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री, सहायक प्रबंधक लीलाधर अहिरवार, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राधे तिवारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष दमोह शिवचरण पटेल ,सागर जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मोनू चौहान,सरपंच हिलगन देवेंद्र ठाकुर सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।आभार ब्लॉक प्रबंधक ऋषि कांत खत्री व्यक्त किया।

93 समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपए के ऋण वितरित 

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आजीविका भवन केसली में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 93 महिला स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 75 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने केसली के स्व-सहायता समूहों को दूध डेयरी के देवश्री ब्रांड स्थापित करने के लिए बधाई दी।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी एवं अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीषन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति की बहिनों के समूह के लिए 50 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।  
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य है कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल यहां के सांसद है। इसका लाभ सागर जिले को मिलेगा और अधिक खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित हो सकेंगी।
कार्यक्रम में केसली के आजीविका स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं श्रीमती वंदना ठाकुर, श्रीमती राजेष्वरी ठाकुर, श्रीमती रीना गौड़ ने अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में श्री हरीष दुबे ने आजीविका की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले बैंक अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।  
इस अवसर पर पूर्व विधायक  भानू राणा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री गौरव सिरौठिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ डाक्टर इच्छित गढ़पाले समन्वयक श्री अनूप तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक और स्व सहायता समूहों की महिला सदस्य मौजूद थी। 
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive