SAGAR : बगैर ISI मार्क के पानी बेचने वाली दो फैक्टरी सील, संचालको पर एफआईआर दर्ज

SAGAR : बगैर ISI मार्क के पानी बेचने वाली दो फैक्टरी सील, संचालको पर एफआईआर दर्ज

★ मकरोनिया और नरयावली थाना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सागर । बिना आईएसआई मार्क के पानी का विक्रय करने वाले फैक्ट्री संचालकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। खाद्य सुरक्षा विभाग की शिकायत पर मकरोनिया और नरयावली थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि, 10 अगस्त को तहसीलदार सुश्री सोनम पाण्डेय के साथ मकरोनिया के गायत्री नगर स्थित दीर्घा आइस फैक्ट्री को सील करने के बाद दूसरे दिन मालिक श्री अनुराग पराशर की उपस्थिति में उसे खोला गया, जहां बगैर आईएसआई मार्क,बगैर पेकिंग डेट के बड़ी संख्या में पानी पाउच पाए गए।
यहां पानी पैक करने की दो मशीनें भी मिलीं। जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने मकरोनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर नरयावली थाना क्षेत्र के बेलईघाट स्थित आरोग्य मिनरल वाटर फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहां फैक्ट्री संचालक द्वारा बगैर आईएसआई मार्क के पानी बॉटल, मिनरल वाटर निर्माण कर, सप्लाई की जा रही थी।  इसके बाद यहां के फैक्ट्री संचालक मकरोनिया निवासी श्री सौरभ पिता श्री ज्वाला प्रसाद दीक्षित पर नरयावली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
10 अगस्त को दी थी फैक्ट्री में दबिश
दरअसल खाद्य सुरक्षा विभाग ने बगैर आईएसआई मार्क के मिनरल वाटर संचालित दो पानी फैक्ट्रियों पर छापा मार कार्रवाई की थी। तत्पश्चात फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज श्रीवास्तव ने 10 अगस्त को मकरोनिया गायत्री नगर स्थित दीर्घा आइस फैक्ट्री पर तहसीलदार सुश्री सोनम पाण्डे के साथ दबिश दी, जहां  फैक्ट्री में ताला लगा मिला था। फैक्ट्री के संचालक को फोन कर मौके पर बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया था। वहीं नरयावली थाना क्षेत्र के बेलईघाट स्थित अरोग्य मिनरल वाटर फैक्ट्री पर भी दबिश दी गई थी, जहां पर फैक्ट्री संचालक द्वारा बगैर आईएसआई मार्क के पानी पाउच, मिनरल वाटर निर्माण कर सप्लाई की जा रही थी।      


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें