SAGAR: वैक्सीनेशन महा अभियान 25 एवं 26 अगस्त को, 324 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित ,80 हजार पात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य: कलेक्टर दीपक सिंह
सागर । सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त के लिए 324 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं ।
सागर जिले में अभी तक 13 लाख 49 हजार 229 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसमें पुरुष वर्ग में 7 लाख 49 हजार 309 महिला वर्ग में 5 लाख 99 हजार 679 ,प्रथम डोज लगाने वाले व्यक्तियों की संख्या 11 लाख 03 हजार 150 दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 2 लाख 46 हजार 079
कोविसील्ड वैक्सीन वालों की संख्या 10 लाख 87 हजार 233 कोवैक्सीन लगाने वालों की संख्या 2 लाख 61 हजार 996 है। वर्तमान में 18 से 44 वर्ष में 7 लाख 15 हजार 759 लोगों द्वारा लगाई गई। 44 वर्ष से 60 वर्ष में 3 लाख 85 हजार 937 । इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक 2 लाख 47 हजार 533 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई .।25 एवं 26 अगस्त को शासन से प्राप्त 80000 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आज कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, CMHO डॉ सुरेश बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोशन खरे , निगमायुक्त आर पी अहिरवार सहित जिला प्रशासन ने आज
मीडिया को महावेक्सीनेशन अभियान की जानकारी दी और इसमें सभी से शामिल होने की अपील की।
एक जानकारी के अनुसार खुरई मैं 26,शाहपुर मैं 37,बंडा मैं 28, देवरी मैं 28, मालथौन मैं 26, रहली मैं 29 ,जैसीनगर मैं 20 ,केसली मैं 25 ,शाहगढ़ मैं 20 ,राहतगढ़ मैं 25 ,बीना मैं 28 ,नगर निगम सागर मैं 32 इस प्रकार कुल 324 सेंटर बनाए गए हैं।
वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय चरण में समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य ,सामाजिक, धार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं ,क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों, दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों ,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, एवं सोशल मीडिया के सहयोगी साथी का सहयोग लिया जा रहा है । समस्त वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने के लिए वैक्सीनेटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए चुनावी तर्ज पर वैक्सीन पर्ची के साथ पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन महा अभियान को 100% करने के लिए समस्त विकासखंड में पांच पांच बसें उपलब्ध कराई गई है ,जिसमें जिला स्तर के 5-5 जिला अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं भी ली जा रही हैं । वैक्सीनेशन सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के स्टाफ की भी सेवाएं प्राप्त की जा रही हैं ।
मध्य प्रदेश सहित जिले के पटवारी भी हड़ताल पर हैं किंतु उनसे भी अपील की गई है कि वह वैक्सीनेशन अभियान में 25 एवं 26 अगस्त को अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित होकर टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें।
वैक्सीनेशन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायत विभाग , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग का पूर्ण सहयोग एवं पंचायत राज के प्रतिनिधि, कमिश्नर नगर निगम नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं योजना विकास द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
वैक्सीनेशन महा अभियान में महिला बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी ,सहायक परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका ,आशा। इसी प्रकार अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,राजस्व अधिकारी ,पटवारी, कोटवार ,एवं राजस्व विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।जन अभियान परिषद, उच्च शिक्षा विभाग ,शिक्षा विभाग ,सर्व शिक्षा अभियान की शैक्षणिक व अशैक्षणिक ,छात्र-छात्राएं एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
चुनाव की तर्ज पर की जा रही है वैक्सीनेशन की तैयारी
जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त 324 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, ओजस्विनी, चैतन्य अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेटर के रूप में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि, समस्त पैरामेडिकल स्टाफ एवं वेरिफिकेशन कंप्यूटर ऑपरेटर स्टाफ को बसों के माध्यम से 25 अगस्त को प्रातः 8 बजे तक समस्त सेंटर पर पहुंचा दिया जायेगा एवं प्रातः 9 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि, स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चुनाव की तर्ज पर प्रत्येक घंटे हुए वैक्सीनेशन प्रतिशत की जानकारी भी अद्यतन की जाएगी। उन्होंने बताया कि, इसी तर्ज पर जिला स्तर के अधिकारियों को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है जो सघन मानिटरिंग कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएंगे।
नगर निगम क्षेत्र में ड्राईविंग इन टीकाकरण सहित
30 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु 29 टीकाकरण केन्द्र एवं 1 स्थान पर ड्राइव एवं इन वैक्सीनेशन केन्द्र सहित कुल 30 केन्द बनाये गये है। इस कार्य की निगरानी रखने हेतु 1 नोडल अधिकारी तथा 4 सहायक नोडल अधिकारी तथा प्रत्येक 5 क्रेन्दोें पर एक सेक्टर अधिकारी एवं ड्राइविंग टीकाकरण केन्द्र पी.टी.सी.ग्राउण्ड हेतु 1 अलग से सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र पर निगम से करसंग्राहक व सफाई दरोगा, महिला बाल विकास विभाग की ऑगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका, शिक्षा विभाग/ स्मार्ट सिटी सागर से दो-दो कम्प्यूटर आपरेटर एवं टीकाकरण हेतु 2-2 ए.एन.एम.की ड्यिूटी लगायी गई है। समस्त टीकाकरण केन्द्र प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित किये जायेंगे। टीकाकरण केन्द्रों पर वार्ड संकट प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, मुख्य संमन्वय की भूमिका का निवर्हन करेंगे तथा सभी जोन प्रभारी नगर निगम सागर टीकाकरण की सफाई , सेनेटाईजेशन, चूना लाईनिंग, बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित करेंगे।
जिन स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है जिनमें सेन समाज की धर्मशाला विजय टाकीज चौराहा इतवारी वार्ड, कोरी धर्मशाला शीतला माता मंदिर के पास संतकबीर वार्ड, अनिल साहू की बिल्डिंग नाचनदास के सामने विजय टाकीज रोड मोतीनगर वार्ड, सिंधी धर्मशाला संतकवरराम वार्ड, प्राथमिक शाला बड़ी माता मंदिर के पास बल्लभनगर वार्ड, आयुष जिला चिकित्सालय मधुकरशाह वार्ड, लाल स्कूल गोपालगंज वार्ड, मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड, एम.एस.गार्डन के सामने मनोहर साहू के मकान में तिलकगंज वार्ड, शुक्रवारी मस्जिद शुक्रवारी वार्ड, बीड़ी कालोनी मस्जिद बाघराज वार्ड, आर्ट एवं कामर्स कालेज शिवाजीनगर वार्ड, गुरूद्वारा गुरूगोविंद सिंह वार्ड, शारदा मंदिर धर्मशाला विठ्ठलनगर वार्ड, रविशंकर स्कूल राजीवनगर वार्ड, कसाई मंडी मस्जिद भगतसिंह वार्ड, काजी मुहाल मस्जिद गांधी चौक वार्ड, पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल उ.मा.विद्यालय म्युनिसिपल स्कूल जवाहरगंज वार्ड, एम.एल.बी.स्कूल वृन्द्रावन वार्ड, आर्य समाज स्कूल कटरा बाजार सागर, मोमिनपुरा मस्जिद -1 तुलसीनगर वार्ड, चमैली चौक स्कूल नरयावलीनाका वार्ड, लाजपतपुरा वार्ड सामुदायिक भवन सिंधी धर्मशाला गौर वार्ड, मंगलभवन सुभाषनगर वार्ड, सरस्वती शिशु मंदिर भगतसिंह वार्ड, जनता स्कूल पुरव्याऊ वार्ड, काकागंज स्कूल काकागंज वार्ड, चौरसिया धर्मशाला तिली वार्ड एवं ड्राइविंग टीकाकरण केन्द्र पी.टी.सी.ग्राउण्ड सागर पर बनाया गया है।
जिन स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है जिनमें सेन समाज की धर्मशाला विजय टाकीज चौराहा इतवारी वार्ड, कोरी धर्मशाला शीतला माता मंदिर के पास संतकबीर वार्ड, अनिल साहू की बिल्डिंग नाचनदास के सामने विजय टाकीज रोड मोतीनगर वार्ड, सिंधी धर्मशाला संतकवरराम वार्ड, प्राथमिक शाला बड़ी माता मंदिर के पास बल्लभनगर वार्ड, आयुष जिला चिकित्सालय मधुकरशाह वार्ड, लाल स्कूल गोपालगंज वार्ड, मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड, एम.एस.गार्डन के सामने मनोहर साहू के मकान में तिलकगंज वार्ड, शुक्रवारी मस्जिद शुक्रवारी वार्ड, बीड़ी कालोनी मस्जिद बाघराज वार्ड, आर्ट एवं कामर्स कालेज शिवाजीनगर वार्ड, गुरूद्वारा गुरूगोविंद सिंह वार्ड, शारदा मंदिर धर्मशाला विठ्ठलनगर वार्ड, रविशंकर स्कूल राजीवनगर वार्ड, कसाई मंडी मस्जिद भगतसिंह वार्ड, काजी मुहाल मस्जिद गांधी चौक वार्ड, पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल उ.मा.विद्यालय म्युनिसिपल स्कूल जवाहरगंज वार्ड, एम.एल.बी.स्कूल वृन्द्रावन वार्ड, आर्य समाज स्कूल कटरा बाजार सागर, मोमिनपुरा मस्जिद -1 तुलसीनगर वार्ड, चमैली चौक स्कूल नरयावलीनाका वार्ड, लाजपतपुरा वार्ड सामुदायिक भवन सिंधी धर्मशाला गौर वार्ड, मंगलभवन सुभाषनगर वार्ड, सरस्वती शिशु मंदिर भगतसिंह वार्ड, जनता स्कूल पुरव्याऊ वार्ड, काकागंज स्कूल काकागंज वार्ड, चौरसिया धर्मशाला तिली वार्ड एवं ड्राइविंग टीकाकरण केन्द्र पी.टी.सी.ग्राउण्ड सागर पर बनाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें