Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 11 ग्राम आदर्श घोषित


SAGAR : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 11 ग्राम आदर्श घोषित

सागर  । सागर जिले में प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के अंतर्गत 11 ग्रामों को आदर्ष ग्राम घोषित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कियोजना अंतर्गत वर्ष 2014-15 से 2017-18 तक की अवधि में चयनित 11 ग्रामों विकासखंड खुरई के 03 ग्राम मुडियाकुवेर, धागर , खिरियाथानसी , विकासखड रहली के 4 ग्राम सोदनी, वीरपटी, मदनपुरा, सर्राखुर्द, विकासखंड सागर के 3 ग्राम बम्होरीबीका, बड़कुंआ, चिताई एवं विकासखंड राहतगढ अंतर्गत 1 ग्राम पथरियाबेड़नी  मे समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये, 13 मानक प्रमाण पत्रों का विभागीय अधिकारियो एवं संबंधित सदस्यों द्वारा पुनः परीक्षण किया जाकर, निधारित मापदंड पूर्ण करने उपरांत गत दिवस आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।
ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में संबंधित ग्रामों मे तैयार किये गये 13 प्रमाण पत्रों का संबंधित सरपंचों द्वारा वाचन भी किया गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण में चयनित 39 अन्य ग्रामों को आदर्श बनाने हेतु कार्य किया जा रहा है।      
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive