Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अमिर को मिला साई पटियाला से हैंडबाल की डिग्री में ए ग्रेड सर्टिफिकेट एवं रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई

अमिर को मिला साई पटियाला से हैंडबाल की डिग्री में ए ग्रेड सर्टिफिकेट एवं रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई

भोपाल। नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान जिसे आमतौर पर राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के नाम से जाना जाता है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का अकादमिक विंग है और पटियाला शहर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा खेल संस्थान है। इस संस्थान से आमिर खान ने साई नेशनल स्पोर्टस से हैंडबाल में बुधवार को अपनी डिग्री पूरी की। जिसमें आमिर को ए ग्रेड का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इस परीक्षा में 55 में से 20 लोग A ग्रेड प्राप्त हुआ है। जिसमें से आमिर खान भी शामिल है। इसके साथ ही हैंडबाल नेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित रेफरी परीक्षा में भी क्वालिफाई कर सी ग्रेड रेफरी बन गए है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



आमिर ने चीफ नेशनल हैंडबाल इंडिया कोच महिंद्रलाल, सीपी सिंह, तेजवीर Singh का आभार माना है, जिन्होंने अपने अनुभव और उच्च ट्रेनिंग से उन्हें ट्रेन किया है। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर साई के सीनियर एग्जीक्युटिव डॉयरेक्टर कर्नल राज सिंह व डिप्टी डायरेक्टर अकादमिक डॉ आईपी नेगी शामिल हुए। आमिर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) पटियाला से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर उन्हें बहुत गर्व है क्योकि यह विश्व में टॉप ट्रेनिंग सेंटरों में से एक है। अमिर ने कहा कि यहां जो ट्रेनिंग दी जाती है वह ग्रास रूट लेवल पर मिले तो भारत ओलिंपिक में टॉप में जगह बना सकता है। इस सफलता का श्रेय आमिर ने अपने माता-पिता और परिवार सहित गुरुजनों को दिया है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive