Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ढोलक परिवार के मुखिया " बाबू जी " डॉ जीवन लाल जैन पंचतत्व में विलीन ★ केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार ने दी श्रद्वांजलि


ढोलक परिवार के मुखिया " बाबू जी " डॉ  जीवन लाल जैन  पंचतत्व में विलीन
★ केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार ने दी 
श्रद्वांजलि

सागर। ढोलक बीड़ी  परिवार के मुखिया डॉ. जीवनलाल जैन सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए । उनका अंतिम संस्कार नरयावली नाका श्मशान घाट पर किया गया। डॉ. जीवन लाल जैन " बाबू जी " का रविवार देर रात निधन हो गया था। इसके पहले  अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीवनलाल जैन जी की अंतिम यात्रा उनके पंत नगर स्थित निज निवास से आरंभ हुई। अखाड़े एवं गाजे - बाजे के साथ स्व . "बाबूजी " की देह को उनकी प्रमुख कर्मस्थली खेम चंद जैन चैरिटेबिल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर सूबेदार वार्ड लाया गया। यहां अस्पताल के सहकर्मी डॉक्टर्स व चिकित्सकीय स्टाफ ने उन्हें अश्रुपूरित विदाई दी। श्मशान घाट पहुंचने पर जिला कांग्रेस सेवादल की ओर से सिन्टू कटारे, विजय साहू, राजा सेन, द्वारका चौधरी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया । मुखाग्नि स्व .डॉ. जैन के अनुज भ्राता डॉ. जवाहरलाल जैन, बहन दर्शन सतीश जैन पुत्र आनंद व मनोज जैन, भतीजे वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन पूर्व विधायक सुनील जैन, अभय जैन, योगेश जैन ने दी। स्व . बाबूजी को अंतिम विदाई देने पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, भास्कर समूह के संचालक श्रीयुत कैलाश चन्द अग्रवाल, पूर्व महापौर अभय दरे, भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, भाजपा नेता हीरा सिंह राजपूत, कपिल मलैया, श्याम तिवारी,  कमलेश बघेल, शैलेष केशरवानी,पप्पू फुसकेले, सराफा एसो. से विक्रम सोनी सहित बड़ी संख्या में विवि के प्रोफेसर्स, उद्योगपति, साहित्यकार, डॉक्टर्स, वकील,  राजनैतिक जगत के लोग एवं पत्रकार मौजूद रहे । 25 अगस्त को स्व . " बाबू जी " का अस्थि - संचय सुबह 8.30 बजे नरयावली नाका श्मशान घाट पर किया जाएगा। श्रदांजलि सभा इसी दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंतनगर बगीचा स्थित निज निवास पर होगी।

सेवादल कांग्रेस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

नरयावली नाका मुक्ति धाम मे सेवादल कांग्रेस ने अंतिम सलामी दी।  डा.जीवन लाल जी  कांग्रेस के विभिन्न पदो पर रहे। वे कांग्रेस सेवादल के ग्रमीण अध्यक्ष रहे ।है। आज सेवादल के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील जैन ,विजय साहू , शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे,  राजा सेन द्बारका चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी , नितिन पचोरी , वसीम खान ने डा.जीवनलाल जैन जी अंतिम सलामी देकर श्रृद्बासुमन अर्पित किये।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने स्व. डॉ. जीवनलाल जैन को श्रद्वांजलि अर्पित की

 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सोमवार दोपहर स्व . डॉ. जीवन लाल जैन " बाबू जी " को श्रद्धान्जलि देने उनके पंत नगर स्थित निज निवास पर पहुंचे। इस दौरान डॉ. कुमार ने कहा कि स्व . "बाबू जी " के निधन से शहर की सामाजिक, धार्मिक एवं चिकित्सा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। डॉ. कुमार ने इस दौरान बाबू जी से जुड़ी कुछ स्मृतियों को भी साझा किया। इस दौरान स्व . डॉ. जीवनलाल जी के सुपुत्र आनंद जैन, मनोज जैन, भतीजे वरिष्ठ विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन समेत परिजन योगेश जैन, जिनेश सिंघई, संदीप जैन आदि मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive