काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने किया कार्य
सागर। प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान पर संभागीय अध्यक्ष डॉ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आज से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस में डॉ. नीरज दुबे संभागीय अध्यक्ष , डॉ. आनंद तिवारी, सचिव डॉ. शैलेष आचार्य ,,कोषाध्यक्ष डॉ. सुभाष हर्डीकर,सहसचिव, डॉ. नवीन गिडियन, जिला अध्यक्ष डॉ. अंजना चतुर्वेदी जिला सचिव ने डॉ. एल.एल. कोरी, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर संभाग सागर को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद डॉ जी.एस. रोहित प्राचार्य शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय सागर] डॉ. ए.सी. जैन ,प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया डॉ. बी.डी. अहिरवार प्राचार्य शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर को ज्ञापन सौंपा।
दिनांक 02 अगस्त से महाविद्यालय में प्रवेश कार्य प्रारंभ हुआ है। सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक वर्ग ने प्रवेश कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया। आंदोलन का प्रथम चरण 14 अगस्त तक शांतिपूर्ण ढंग से शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु जारी रहेगा। 16 अगस्त से द्वितीय चरण प्रारंभ होगा तब सभी प्राध्यापक वर्ग संघ द्वारा निर्धारित अन्य तरीके गेट मींटंग शंखनाद एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की गतिविधियों का आयोजन करेंगे। प्राध्यापक संघ द्वारा सभी महाविद्यालयों में काले मास्क एवं पट्टी का वितरण किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें