केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वागत कार्यक्रम में जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता, योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान
सागर। जन आशीर्वाद यात्रा में पधारे सागर से चार बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ वीरेंद्र कुमार का सबसे अनूठा व आत्मीय स्वागत सिविल लाइन सागर स्थित दीपक होटल परिसर में किया गया। विदित हो कि डॉ वीरेंद्र कुमार के चारों चुनाव का चुनावी कार्यालय दीपक होटल हुआ करता था और डॉक्टर भानु राणा चारों चुनाव के संचालक रहे डॉ वीरेंद्र कुमार के प्रथम चुनाव से लेकर चौथे चुनाव तक चुनाव संचालक टीम सदस्यों में शामिल डॉ भानु राणा ,मधु कांत शाह, विक्रम मोर्य, कमल सबलोक, योगाचार्य विष्णू आर्य, नरेश पांडे एड, शैलेंद्र ठाकुर,कैलाश चौरसिया, ने परिवारिक एवं आत्मीय माहौल में डॉ वीरेंद्र कुमार का स्वागत किया। इस स्वागत समारोह की अनूठी बात यह थी कि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता योगाचार्य विष्णु आर्य,का पुष्पाहार पहनाकर आशीर्वाद लिया । तदुपरांत डॉ वीरेंद्र कुमार के चुनाव संचालक रहे डॉ भानु राणा ने कार्यक्रम में उन दिनों को याद किया । उस वक़्त सीमित संसाधन सीमित कार्यकर्ताओं की टीम के बदौलत लगातार चारों बार ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वीरेंद्र कुमार के केंद्रीय राजनीति में उच्च शिखर पर पहुंचने पर कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर जैसे सम्मानित पद को सुशोभित करने के बाद बुंदेलखंड अंचल में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनना गौरव की बात है ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूरे जिले से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण आंचल से पहुंचे थे साथ ही यह भी उल्लेखनीय है इस बात से भी और गौरवनवित थे कि सागर की धरती का एक सामान्य कार्यकर्ता भारत सरकार के उच्च सदन में कैबिनेट मंत्री के पद को सुशोभित कर रहे इन सभी की यह भी अपेक्षा है कि डॉ वीरेंद्र कुमार बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह , जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सुधीर यादव, के एस पित्रे, वीनू राणा, अनिल तिवारी , केवीएस ठाकुर सुबोध आर्य सहित सागर जिले के सभी तहसीलों से सभी ग्रामीण अंचल से आये कार्यकर्ता से ऊपर उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें