स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण
सागर। देश की आजादी के पर्व 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कांग्रेस ने तीनबत्ती स्थित ध्वजस्थल पर परंपरागत रूप से ध्वजारोहण किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इसके अलावा भी कई जगहों पर तिरंगे फहराकर आजादी के संघर्ष को याद किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी तथा कांग्रेसजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया।
समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने गांधीवादी विचारक पं शुकदेव प्रसाद तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता केके सिलाकारी कांग्रेस नेता पं भोलेश्वर तिवारी डॉ सुरेश आचार्य जीएल छत्रसाल मुन्ना चौबे शौकत अली आदि का पुष्पहार एवं श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया। ध्वज परेड का संचालन सेवादल प्रदेश पदाधिकारी द्वारका चौधरी ने किया। संदेश का वाचन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी जितेंद्र सिंह चावला ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित ओंकार साहू फिरदोष कुरेशी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे विजय साहू डॉ सीबी तिवारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे डॉ दिनेश पटेरिया दीनदयाल तिवारी अतुल नेमा जमना प्रसाद सोनी भैयन पटेल महेश जाटव जितेंद्र रोहन कमलेश तिवारी ताहिर खान कल्लू पटेल अमोल सिंह राजपूत अजय अहिरवार आदिल राइन अभिषेक पाठक शुभम उपाध्याय महेश प्रजापति अनुराग जोसेफ सुनील पावा अनिल दक्ष महेश अहिरवार चमन खान जाहिद ठेकेदार रोहित मांडले जितेंद्र चौधरी आनंद हैला समेत वरिष्ठ नेता प्रदेश पदाधिकारी सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई ब्लॉक मंडलम व सेक्टर पदाधिकारी समेत विभिन्न विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत कटरा स्थित जय स्तंभ काकागंज झंडा चौक तथा गांधी मंदिर मछरयाई में परंपरागत रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने भोपाल रोड स्थित शहीद साबूलाल जैन की समाधि तथा सेंट्रल जेल परिसर स्थित शहीद मधुकर शाह बुंदेला की समाधि पर वरिष्ठ नेता डॉ सीबी तिवारी ने अपने साथियों सहित पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें