एचयूआईडी के विरोध में सागर जिले के सराफा कारोबारियों की हड़ताल, धरना दिया

एचयूआईडी के विरोध में सागर जिले के सराफा कारोबारियों की हड़ताल, धरना दिया

★ केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए हॉलमार्क को स्वीकार का स्वागत, लेकिन एचयूआईडी का विरोध कर रहे सराफा कारोबारी। राष्ट्रवायापी हड़ताल पर सराफा व्यापारी

सागर।  केंद्र सरकार द्वारा सोने-चांदी के व्यापारियों पर लगाये गए हॉलमार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन डिजिट के नियम और कानून के विरोध में सोमवार को सागर जिले का सराफा बन्द रहा। कारोबारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी। सागर सराफा बाजार में कारोबार बंद कर दुकानदार और व्यापारियों ने धरना भी दिया। 

सागर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हितों की लड़ाई हमें खुद लड़ना होगी हम उपभोक्ता हित में हॉलमार्क का स्वागत करते हैं, लेकिन इंस्पेक्टर राज और एचयूआईडी के नाम पर हमारी निजता का हनन हमें किसी भी कीमत पर हमें मंजूर नहीं। धरने को सराफा के कार्यकारी अध्यक्ष माखनलाल सोनी सहित व्यापारियों ने संबोधित कर एचयूआईडी से होने वाली व्यवहारिक परेशानियों और कारोबार में आने वाली दिक्कतों की जानकारी दुकानदारों को देते हुए एचयूआईडी का विरोध जताया। सागर शहर सहित जिले भर में सराफा का कारोबार ठप्प रहा। करोड़ो का कारोबार प्रभावित रहा। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए हॉलमार्क का देशभर के व्यापारी स्वागत कर रहे हैं, लेकिन एचयूआईडी को तानाशाही पूर्ण कानून बताते हुए इसका राष्ट्रव्यापी विरोध कर रहे हैं। 
धरने में प्रमुख रूप से सागर सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी, मंत्री महेश सोनी, कोषाध्यक्ष द्वारका सोनी, उपाध्यक्ष माखनलाल सोनी बिछुआ वाले, नंदू सोनी, तुलसीराम सोनी, गणेश सोनी, राजू कटहल, धर्म बिरला, कमलेश सोनी, सूरज सोनी, संजीव दिवाकर, प्रदुम जैन, मनोज गुजरया, रामजी सोनी, परसोत्तम सोनी, मनोज सोनी, संजय सोनी, आनंद कटहल, गुड्डू मुंशी, अवनीश जैन, हिमांशु मिश्रा, अमरीश सराफ, हिमांशु सराफ, विनोद बडोनिया, कृष्ण कुमार सोनी, गजेंद्र सोनी, नवीन सोनी, मिंटू सोनी, मनीष देवरी, महेश पहाड़, राजकुमार जैन, अमित उत्सव, राजेश सोनी, अर्पित अग्रवाल, अमित फैंसी, अर्पित अग्रवाल, संतोष सोनी, पप्पू सोनी, मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी और व्यापारी बंधु शामिल हुए। वहीं दूसरी तरफ 21 तारीख को सागर पधारे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक को भी सराफा एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर अपनी एचयूआईडी से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था सागर में लगभग 300 ज्वेलर्स और लगभग 1500 कारीगरों ने अपनी दुकानें बंद करके आज HUID विरोध जताया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive