स्वतंत्रता दिवस : निगमायुक्त ने नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण किया
सागर। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर निगम परिसरमें निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने ध्वजारोहण तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्र्यापण किया और समस्त उपस्थित निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आजादी की यह 75 वीं वर्षगांठ हम सब देशवासी आजादी का अमृत महोत्वस के रूप में मना रहे है जिनमें नगर निगम और स्मार्टसिटी जिनका उद्देश्य जनता को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराना है इसलिये हम संकल्प लें कि टीम वर्क से काम करते हुये जनता को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये और शहर की वायु गुणवत्ता में भी सुधार लाने के प्रयास करें। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्माानित किया। कार्य्रम का संचालन का श्री शैलेन्द्र जड़िया ने किया।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह, उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, श्री के.पी.श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमति साजिदा कुरैशी, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, श्री लखनलाल साहू, श्री पूरनलाल अहिरवार, श्री रमेश चैधरी, सहायक यंत्री श्री सुधीर मिश्रा, श्री संजय तिवारी, उपंयत्री दिनकर शर्मा, श्रीमति आयुशी श्रीवास्तव, राजकुमार साहू, दीपक श्रीवास्तव, संयम चतुर्वेदी, श्री कृष्णकुमार चैरसिया, सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह, फायर अधिकारी श्री सईद उद्दीन कुरैशी, कार्यालय अधीक्षक श्री आर.बी.जोशी, निगम सचिव मुन्नालाल रैकवार, लेखापाल श्री शरद बरसैंया, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, श्री महादेव सोनी, श्री मनोज चैबे, श्रीमति जया श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, प्रहलाद रैकवार, अशोक संगतानी, राजेन्द्र सेन, किशोरीलाल सेन, नंदलाल अहिरवार, सुरेश विश्वकर्मा, अरविंद सोनी, संजय सोनी, राजकुमार गुप्ता, कुलदीप बाल्मीकि, राजेन्द्र सनकत, बाबू मंछदर, सविता दुबे, नीता वर्मा, राजेश नापित सहित अन्य अधिकारी कर्मचाररीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें