Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण ★ वेक्सीनेशन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने पर श्री विनोद तिवारी हुए सम्मानित

हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,  नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण

★ वेक्सीनेशन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने पर श्री विनोद तिवारी हुए सम्मानित

सागर । जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। जगह-जगह पूरी आन-बान एवं शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर पी.टी.सी. ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह थे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पष्चात् राष्ट्रगान का गायन किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्री दीपक सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया।
तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। समारोह में हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकडियों ने राष्ट्रगान की धुन पर तीन बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे आसमान में छोडे़ गए।  
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सषस्त्र बल, जिला पुलिस बल, पुरूष, महिला, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, बालक, बालिका, वन विभाग, कोटवार और पुलिस बैंड प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षण श्री सुनील दीक्षित ने किया और 2 आईसी श्री मनीष नवेरिया थे। समारोह में वेणु संगीत कला संस्थान सागर के कलाकारों द्वारा बधाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। आर्केष्ट्रा सिंफनी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा देषभक्ति गीत ''तिरंगा प्यारा-प्यारा'' और ''मध्यप्रदेष गान'' की प्रस्तुति दी गई। समारोह में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, परिसर के मलखंब प्रषिक्षण केन्द्र के प्रषिक्षक श्री श्यामलाल पाल के मार्गदर्षन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अदभुत प्रर्दषन किया गया। समारोह में कार्यक्रमों को दर्षकों द्वारा सराहा गया।

बेहतर कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए।  परेड सषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार 10वीं वाहिनी विषे सषस्त्र बल, द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल पुरूष एवं तृतीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल महिला का दिया गया। परेड निषस्त्र प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार में एनसीसी सीनियर विंग बालिका, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर विंग बालक एवं तृतीय पुरूस्कार वन विभाग को दिया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव, श्री गौरव सिरौठिया, श्रीमती लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अषोक सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, पूर्व विधायक श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ल, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री रविषंकर डेहरिया, जिला पंचायत सीईओ डा. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिष्नर श्री आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, पत्रकार बंधु सहित अन्य षासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, षिक्षकों और नागरिकगणों ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन श्री अरविन्द जैन, श्री विजय मनवानी, श्रीमती रचना तिवारी और श्री पीएल प्रजापति द्वारा किया गया।  

वेक्सीनेशन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने पर श्री विनोद तिवारी हुए सम्मानित

जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में सागर जिले के मालथौन क्षेत्र में गांवासियो को प्रोत्साहित और प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाने पर समाजसेवी श्री विनोद तिवारी को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और कलेक्टर दीपक सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर हुआ ध्वजारोहण

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त श्री मुकेष कुमार शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानियों के निवास पर पहुंचकर किया गया सम्मान
 
आजादी के अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता दिवस पर जिले के शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का उनके निवास पर पहुंचकर जिला अधिकारियों द्वारा शॉल-श्रीफल एवं पुष्पाहारों से सम्मान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री कृष्ण वीर सिंह ठाकुर एडवोकेट का शॉल -श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया गया।
  इसी क्रम में आयुक्त नगर निगम श्री आरपी अहिरवार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन का, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री रामभरोसे गोस्वामी का, संयुक्त कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिपाही कालीचरण तिवारी के भाई श्री चन्द्री प्रकाष तिवारी का शॉल -श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया।
इसी प्रकार अधिकारियों ने लाकतंत्र सैनानियों का शाल-श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन ने श्री ज्ञानचंद पिता गोकलचंद जैन का, नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा ने श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता का, एसडीएम सागर ने श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक पिता श्री अमर सिंह खटीक, श्री लक्ष्मीनारायण यादव पिता श्री आषाराम यादव, श्री कृष्णवीर ठाकुर पिता स्व. श्री भवानी सिंह ठाकुर का, तहसीलदार श्री सतीष वर्मा ने मोह. यूनिस राही, श्री किषन पिता स्व श्री रामनाथ तिवारी का, तहसीलदार श्री अजेन्द्रनाथ प्रजापति ने श्री अब्दुल रफीक, श्री रामसेवक शांडिल्य पिता श्री हरिनारायण शांडिल्य, श्री विनोद तिवारी पिता श्री विधावर तिवारी का, नायब तहसीलदार श्री रजत सोनी ने श्री लक्ष्मीनारायण पिता श्री राजाराम नामदेव, श्री मिठ्ठू पिता गणेश प्रसाद, श्री शिवराज सिंह राजपूत पिता स्व. श्री कुंजन सिंह राजपूत का, नायब तहसीलदार सुश्री सोनम पाण्डे ने श्री धीरज सिंह पिता श्री बाबू सिंह घोषी, श्री बद्रीप्रसाद पिता स्व. श्री उदयचंद, श्री बालकिशन पिता श्री गनेष का, नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने श्री ऋषभ कुमार जैन पिता स्व. श्री कुदनलाल जैन, श्री जमालुद्दीन पिता काली अलीम उद्दीन का, नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी ने श्री जवाहरलाल अग्निहोत्री पिता स्व. श्री लक्ष्मीनारायण अग्निहोत्री, श्री कोमलचंद पिता स्व. श्री बिहारीलाल भण्डारी का एव ंनायब तहसीलदार श्री गोवर्धन पाठे ने श्री अमरजीत पिता स्व. श्री परम सिंह, श्री अजित कुमार पिता श्री राजाराम जैन, श्री नरेन्द्र कुमार पिता स्व. श्री परमेष्ठी दास जैन का शॉल-श्रीफल एवं पुष्पाहार से सम्मान किया।

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive