Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें : कलेक्टर

बढ़ता कोरोना संक्रमण : आरआरटी, एमएमयू टीमों और डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करें
:  कलेक्टर
 

सागर । जिले में कोरोना संक्रमितों के प्रकरण सामने आने पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सभी को पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना है। इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट तथा डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पुनः सक्रिय करते हुए कोरोना संक्रमित की सघन मॉनिटरिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए फर्स्ट कांटेक्ट वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा जाए तथा इन व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोरोना सहायता एवं संपर्क के नंबरों और व्हाट्सएप नंबर को सक्रिय किया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर नागरिक संपर्क कर सकें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि, सभी सजग रहते हुए कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकें तथा किसी भी स्थिति में प्रकरणों को और ना बढ़ने दें।  संक्रमितों की सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों का होम आइसोलेशन अति आवश्यक है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive