युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ प्रदर्शन


सागर।  सागर जिले के राहतगढ़ में केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कंपनियों के निजीकरण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश यादव के नेतृत्व में बस स्टैंड पर धरना देकर देश बेचना बंद करें भाजपा केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए । जिला महामंत्री वसीम खान ने कहा कि कहां की केंद्र सरकार के निजीकरण से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा । देश की बहुमूल्य संपदा को निजी हाथों में सौंपा जाने से मनमानी होगी इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। धरना स्थल पर विजय सिंह लोधी फहीम कुरैशी पहलाद पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए। ब्लॉक अध्यक्ष निलेश यादव ने कहा कि 13 सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे देश का अहित होगा इसमें निजी स्वार्थ दिखाई दे रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


 निजी करण के खिलाफ एक  ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष पहलाद पटेल विजय सिंह लोधी शहर अध्यक्ष फहीम कुरैशी वसीम खान नंद किशोर भारती सुरेंद्र चौरसिया जहीर कुरैशी नीलेश यादव असलम मंसूरी सीमा चौधरी किरण रिचारिया भैरव प्रसाद अठिया नरेंद्र लल्ला राय अभिषेक राय गणेश साहू शोएब कुरैशी कलीम  कुरैशी आबू हुरैरा गोलू चौबे कपिल अहिरवार सादाब मंसूरी कासिम कुरेशी सोहेल मंसूरी जुबेर मंसूरी संग्राम सिंह राजपूत संदीप यादव सुनील यादव प्रशांत रामकुमार रामराज अखिल कुरैशी रंजीत अहिरवार राहुल कुशवाहा विमल अहिरवार हाशिम कुरैशी विवेक वर्मा के के कुरेशी इमरान कुरेशी धनराज तिवारी सहित कार्यकर्ता शामिल थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें