दिशा की बैठक महज खानापूर्ति तक सीमित : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर। केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा सागर जिला मुख्यालय पर ली गई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक को महज खानापूर्ति तक सीमित रहने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिले के किसानों की सोयाबीन की फसल में पीला मैजिक होने के बावजूद भी बैठक में चर्चा न करना अन्न दाता विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था, आसमान छूती महंगाई को रोकने तथा छोटे - छोटे कारोबारियों, मजदूरों के विकास को लेकर क्या योजना है यह स्पष्ट नहीं किया गया। श्री चौधरी ने कहा कि माननीय मंत्री जी का दमोह संसदीय क्षेत्र को छोड़कर सागर संसदीय क्षेत्र में किसी भी योजना का किसी भी ग्राम में जमीनी स्तर पर कोई वास्ता नहीं रहा हैं। प्रशासनिक अमले द्वारा कार्यालयों में बैठकर कागजों पर बनाई गई योजनाओं पर ठप्पा लगाने का काम उक्त बैठक में किया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु खरीदी गई घटिया स्तर की सामग्री, कोरोना काल में खाद्यान्न सामग्री की बड़े स्तर पर की गई कालाबाजारी को जिला प्रशासन द्वारा स्वयं प्रमाणित करने के बावजूद भी उस पर बैठक में चर्चा न करना तथा जिला पंचायत के सी.ई.ओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधी द्वारा धरने पर बैठने के मामले पर भी बैठक में चर्चा न करने से स्वतः यह स्पष्ट हो गया है कि उक्त बैठक सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति तक सहमत रही है ऐसी बैठकों से किसी का भला होने वाला नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें