Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आप कार्यकर्ताओं ने किया कीचड़ में स्नान , कीचड़ और गड्ढे युक्त सड़कों गलियों की मरम्मत की मांग

आप कार्यकर्ताओं ने किया कीचड़ में स्नान , कीचड़ और गड्ढे युक्त सड़कों गलियों की मरम्मत की मांग


★ शहर की सड़कों और गलियों की दुर्दशा हेतु जिम्मेदार विधायक शैलेन्द्र जैन के इस्तीफे की मांग

सागर ।  सागर तथा मकरोनिया में कीचड़,धूल,गड्ढे युक्त सड़कों एवं गलियों की मरम्मत की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कीचड़ में स्नान किया।कीचड़ में स्नान कर विधायक, सांसद जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह जी,केबिनेट मंत्री  पंडित गोपाल भार्गव जी,केबिनेट मंत्री  गोविंद राजपूत जी सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी,ठेकेदारों से मांग की गई कि आप इन सड़कों पर पैदल या मोटर साइकिल से चलकर बताये तब आपको मालूम चलेगा कि सागर तथा मकरोनिया की आम जनता किस दुःख और परेशानी से गुज़र रही है।
संजय ड्राइव ट्रैफिक पार्क के पास कीचड़ स्नान कर आप कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया और होटल सागर सरोज के पास बने गड्ढों में पुनः कीचड़ स्नान किया फिर  बिभिन्न मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दो ज्ञापन सौंपे।एक ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम तथा दूसरा ज्ञापन जिलाधीश सागर के नाम सौंपा गया।ज्ञापन में सात सूत्रीय मांग रखी गयी।प्रमुख मांग सड़को की मरम्मत तथा नव निर्माणरत सड़को में घटिया सामग्री का इस्तेमाल एवं डीपीआर के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की जांच की मांग एवं दोषियों पर कार्यवाहीं की मांग की गयी।
आप प्रदेश प्रवक्ता एवं ज़ोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि  सागर की सड़कों पर गड्ढे,धूल एवं कीचड़ के लिये मुख्य रूप से सागर विधायक शैलेन्द्र जैन जी,प्रशासक एवं आयुक्त नगर निगम सागर,सीवर प्रोजेक्ट से संबंधित ठेकेदार,24 घंटे पानी सप्लाई प्रोजेक्ट से संबंधित ठेकेदार सहित तमाम इंजीनियर दोषी है।साथ मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित सड़कों की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारोयों की है।इस घोर अनियमितता एवं खस्ता हाल सड़कों गलियों के लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए विधायक सागर को इस्तीफा दे देना चाहिये।साथ ही दोषी अधिकारी कर्मचारियों ठेकेदारों पर कार्यवाही प्रस्तावित होना चाहिये।

शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर शहर की सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी , जिसके लिए निगम प्रशासन और सागर नगर के विधायक शैलेंद्र जैन जिम्मेदार होंगे ।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि नगर निगम प्रशासन और नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा शहर की सड़कों की लगातार अनदेखी की जा रही है जिसके कारण शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं।
जिला सचिव निलेश पवार ने कहा कि शहर में व्याप्त कीचड़ और सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार है।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर धरनें द जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत , जिला संगठन सचिव राजेश यादव , जिला सचिव निलेश पवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता ,  जिला उपाध्यक्ष डी के सिंह , जिला उपाध्यक्ष सनमान सिंह राजपूत ,  जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमेन्द्र  साहू , जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहन गौर , जिला संगठन सह सचिव सॉनेश पवार , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , विधानसभा संगठन मंत्री रवि सोनी , विधानसभा संगठन सचिव मनोज पटेल , विधानसभा सचिव मनीष सेन , सुरखी विधानसभा प्रभारी विनोद कुर्मी , बिंदु तिवारी , कमल कांत राय , माधव प्रसाद जाटव ,  इंदर सिंह , शिवा सोनी , लकी सोनी , संजय दत्त दुबे , राजकुमार लरिया , के के राय , राज मिश्रा ,  माधव पटेल , भूपेंद्र लाल , अरविंद पटेल , गोलू कुर्मी , सौरभ पटेल सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे । 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive